भारती, पूनम, प्रगति, प्राची पैरा टेबल टेनिस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में महिला चैंपियन बनी
कार्तिक, संदीप ने पुरुषों का खिताब जीता
अखिल भारतीय पैरा टेबल टेनिस संघ द्वारा मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारती बेन पबरिया, पूनम, प्रगति केसरवानी, प्राची पांडे, कार्तिक शर्मा और संदीप डांगी विजेता बने।
पुरुष वर्ग-1 में हरियाणा के दांगी ने तमिलनाडु के जेडी मदान को 8-11, 11-5, 7-11, 11-6 से हराया। हिमाचल प्रदेश के कार्तिक ने पुरुष वर्ग-2 का खिताब गोवा के पैट्रिक डिसूजा को 11-5, 11-4, 11-4 से हराकर जीता।
शानदार पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) के महासचिव श्री कमलेश मेहता, अखिल भारतीय टेनिस संघ के महासचिव श्री अनिल धूपर, TTFI के कोषाध्यक्ष श्री नागेन्द्र रेड्डी पटेल और मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री ओम उपस्थित थे। सोनी आदि शामिल हैं।
महिला वर्ग-6 वर्ग में चंडीगढ़ की पूनम ने गुजरात की भाविका कुकड़िया को 11-8, 11-4, 11-2 से हराकर चैंपियन बनी।
इसी वर्ग-5 वर्ग में गुजरात की भारती ने राज्य की मनीषा सोंगारा को 11-6, 11-3, 11-4 से हराकर पदक जीता।
वर्ग-7 की प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की प्राची ने गुजरात की धवानी शाह को हराकर विजेता बनकर उभरी। प्राची ने 11-8, 11-6, 11-4 से जीत दर्ज की।
उत्तर प्रदेश की प्रगति ने गुजरात की भावना चंपानेरी को 11-8, 11-5, 11-7 से हराकर वर्ग-8 का खिताब अपने नाम किया।
वर्ग-3 में सोनल पटेल ने विद्या कुमार को 3-0 से हराकर खिताब जीता जबकि वर्ग-4 में भाविना पटेल ने उषा राठौड़ के साथ स्वर्ण पदक जीता।
बी सहाना ने 10वें-वर्ग में देवयानी वाहले को 3-0 से हराकर शीर्ष पुरस्कार जीता।
अन्य परिणाम (पुरुष)
वर्ग-2: दत्ता प्रसाद चौगुले ने निशीथ को 3-0 से हराया
वर्ग-3: शुभम वाधवा ने लॉयड फर्नांडिस को 11-8, 11-6, 11-5 से हराया
वर्ग-4: त्रिवेंद्र कुमार ने सुमित सहगल को 3-0 से हराया
वर्ग-5: आर अलगर ने ऋषिथ नाथवानी को 11-5, 11-3, 11-4 से हराया
वर्ग-6: वाई भामगरा ने योगेश डागर को 11-2, 11-6, 11-6 से हराया
वर्ग-7: एच संजीव ने सुदीप्त कुमार को 11-5, 11-2, 11-8 से हराया।