सुमित अंतिल ने इंडियन ओपन में अपना विश्व रिकॉर्ड तोड़ा
उन्होंने इस बार 70.17 मीटर के सफल प्रयास के साथ 2022 संस्करण में बनाया हुआ 68.62 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया
भारतीय पैरा-एथलीट सुमित अंतिल ने शनिवार को इंडिया ओपन पैरा एथलेटिक्स अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में एफ 64 जैवलिन थ्रो श्रेणी में अपना बनाया हुआ विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।
उन्होंने इस बार 70.17 मीटर के सफल प्रयास के साथ 2022 संस्करण में बनाया हुआ 68.62 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनके इस थ्रो ने उन्हें 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी जगह दिला दी।
उल्लेखनीय है कि सुमित ने टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में 68.55 मीटर के विश्व रिकॉर्ड थ्रो के साथ पुरुषों के भाला फेंक एफ 64/44 फाइनल में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने इंडिया ओपन 2022 में एफ 64 श्रेणी में अपना ही पिछला विश्व रिकॉर्ड बेहतर किया था।
योगेश कथुनिया और पुष्पेंद्र सिंह ने भी नए विश्व रिकॉर्ड बनाए और 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया।
योगेश ने पुरुषों की चक्का फेंक एफ 55-57 वर्ग में 46.79 मीटर का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया, जबकि पुष्पेंद्र ने पुरुषों की एफ 43 श्रेणी में 61.60 मीटर से अधिक भाला फेंका।
शनिवार को ही, नीरज यादव ने पुरुषों की चक्का फेंक एफ 55 श्रेणी में 38.51 मीटर के निशान के साथ अपने ही एशियाई रिकॉर्ड को बेहतर किया, जो उनके अपने पिछले एशियाई सर्वश्रेष्ठ से सात सेंटीमीटर अधिक था। इस प्रयास से नीरज ने भी विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।