भारत ने जीता तीसरा दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप, फाइनल में बांग्लादेश को हराया

फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 120 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

Update: 2022-12-17 10:40 GMT

दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 120 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह लगातार तीसरी बार है जब भारत ने यह ट्रॉफी जीती हैं।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए। भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 3 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी और हार गई।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन सुनील रमेश ने बनाए। सुनील रमेश ने 63 गेंदों में 24 चौकों और एक छक्के लगाकर नाबाद 136 रन बनाए। जबकि टीम के कप्तान अजय ने 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 18 चौके शामिल हैं।

वहीं बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज सलमान ने 66 गेंदों पर 77 रन बनाए। सलमान के अलावा कोई और बल्लेबाज जीत के लायक रन नही बना सका और टीम को हार झेलनी पड़ी।

बता दें भारत ने इससे पहले 2012 और 2017 में भी यह खिताब जीता है।

Tags:    

Similar News