फवाद मिर्जा ओलम्पिक क्वालीफाईंग इवेंट में अव्वल रहे, जीता स्वर्ण पदक

Update: 2019-10-15 09:20 GMT

एशियाई खेलों में दो बार के रजत पदक विजेता भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने पोलैंड में खेले गये ओलम्पिक क्वालीफाइंग इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। पोलैंड में खेला गया यह इवेंट सीसीआई थ्री स्टार टूर्नामेंट के अंतर्गत आता है। उल्लेखनीय है कि फवाद मिर्जा एशिया-पेसेफिक जोन के सबसे बेहतर घुड़सवार हैं। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित फवाद इस समय एशिया-पेसेफिक क्षेत्र में ग्रुप-जी में सबसे उच्चतम रैंक पर हैं।

फवाद ने इस बारे में कहा, "मैं अपने नये घोड़े दजारा को लेकर उत्साहित हूं जिसमें ओलंपिक में सफलता हासिल करने की पर्याप्त क्षमता है। सीसीआई 3 स्टार एस (cci3*s) टूर्नामेंट से हम हॉर्स राइडर कॉम्पटीशन में अब चौथे स्टार तक पहुंच गए हैं और मैं कोशिश करूंगा कि ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए पयार्प्त अंक हासिल कर सकूं।”

भारतीय पहलवान टोक्यो ओलम्पिक में जीतेंगे पदक-गीता फोगाट

27 वर्षीय भारतीय घुड़सवार फवाद ने ड्रैसेज के साथ 26.8 का स्कोर कर इस सप्ताह की बेहतरीन शुरुआत की थी, जिससे वे दूसरे स्थान पर आ गए थे। उनसे आगे जर्मनी के घुड़सवार एंटोनिया बॉमगार्ट थे। शोजम्पिंग में भी उन्होंने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा। इसके बाद निणार्यक क्रॉस कंट्री राउंड को फवाद ने चार सेकेंड ओवरटाइम में पूरा कर पहला स्थान हासिल किया और प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।  

अर्जुन अवार्डी फवाद के सामने अब अगली चुनौती इटली और फ्रांस में रहने वाली है, जहाँ उन्हें क्रमशः थ्री स्टार और फोर स्टार प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है।

नेशनल ओपन एथलेटिक्स: दुती चंद ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीता, अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा

Similar News