आम बजट में खेल मंत्रालय को बड़ा तोहफा, इतने करोड़ रूपये किए गए आवंटित

इस साल का खेल बजट पिछले साल के मुकाबले 723.97 करोड़ रुपये अधिक है।

Update: 2023-02-01 13:33 GMT

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2023-24 का आम बजट पेश किया। जिसमें खेल बजट की बात करें तो इस साल होने वाले कई बड़े टूर्नामेंट के चलते खेल बजट में 3,397.32 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है जो पिछले साल के मुकाबले 723.97 करोड़ रुपये अधिक है।

बता दें आवंटित किया हुआ बजट पिछले वित्तीय वर्ष (2022-23) के संशोधित बजट से अधिक है, जब मंत्रालय को 2,673.35 करोड़ रुपये मिले थे। पिछले साल हालांकि वास्तविक आवंटन 3,062.60 करोड़ रुपये था। साल 2022-23 के लिए संशोधित आवंटन में कटौती का एक मुख्य कारण चीन में प्रस्तावित एशियाई खेलों का स्थगन हो सकता है। इन खेलों का आयोजन इस साल होगा।

गौरतलब है कि खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय शिविरों के आयोजन, शिविर का बुनियादी ढांचा और उपकरण प्रदान करने, प्रशिक्षकों की नियुक्ति और खेल के बुनियादी ढांचे को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के लिए इस बजटीय आवंटन में 36.09 करोड़ रुपये की वृद्धि की गयी है। पिछले वर्ष के संशोधित व्यय 749.43 करोड़ रुपये के मुकाबले साल 2023-24 के लिए उनका आवंटन 785.52 करोड़ रुपये है।

Similar News