फुटबॉल खिलाड़ी डमार हैमलिन को मैच के दौरान कार्डियक अरेस्ट, अस्पताल में भर्ती

हैमलिन को 30 मिनट तक मैदान पर ही चिकित्सीय मदद प्रदान की गई

Update: 2023-01-03 11:48 GMT

डमार हैमलिन

 मैदान पर खिलाड़ियों के हार्ट अटैक की घटनाएं पिछले कुछ दिनों में बढ़ी है। अब नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) 'अमरीकी फुटबॉल' खिलाड़ी डमार हैमलिन को सोमवार एक मैच के दौरान ही हार्ट अटैक आ गया। अमेरिकी नेशनल फुटबॉल लीग में बफैलो बुल्स के 24 वर्षीय खिलाड़ी मंगलवार को सिनसिनाटी बेंगॉल्स के खिलाफ मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ी से टकराकर जमीन पर गिर गए। उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वह मैदान पर फिर गिर गए।

हैमलिन को 30 मिनट तक मैदान पर ही चिकित्सीय मदद प्रदान की गई, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद मैदान पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी और खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ समेत बाकी लोग हैरान रह गए। एनएफएल ने एक घंटे के अंतराल के बाद मैच को रद घोषित कर दिया। 

34 साल के हमार चर्चित फुटबॉलर हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सिनसिनटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को मेडिकल बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और वह अभी सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उनकी स्थिति फिलहाल क्रिटिकल है। अस्पताल प्रशासन हर संभव मदद मुहैया कराने की कोशिश में जुटा है।

डमार हैमलिन अब तक वह कई क्लबों के लिए खेल चुके हैं। वह एक परोपकारी कामों से भी जुड़े हैं। उन्होंने साल 2020 में अपने होमटाउन में ट्वाय ड्राइव्स मिशन की शुरुआत की थी। क्रिसमस के दौरान इस चैरिटी के जरिए जरूरतमंद बच्चों की मदद की जाती है। फिलहाल उनके टीममेट और स्पोर्ट्स जगत से जुड़े लोग जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

Similar News