National Games 2022: महाराष्ट्र के रुद्राक्ष पाटिल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक
रुद्राक्ष के अलावा विश्व कप के स्वर्ण पदक विजेता अर्जुन बबुता ने रजत तो वहीं ऐश्वर्या तोमर ने कांस्य पदक जीते।
गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में महाराष्ट्र के रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने स्वर्ण पदक हासिल किया हैं। निशाना लगाते समय रुद्राक्ष की बंदूक में कुछ खराबी आई जिसे तुरंत दूर करते हुए उन्होंने सोने के लिए निशाना साधा और उसे हासिल कर लिया।
18 वर्षीय रुद्राक्ष ने इस मुकाबले में दो ओलंपियन शूटर ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश पंवर को मात दी हैं।
स्वर्ण जीतने के बाद रुद्राक्ष ने कहा, "शॉट देखने के दौरान मुझे अपनी बंदूक के साथ एक छोटी सी समस्या का सामना करना पड़ा। मैंने तुरंत जूरी को बुलाया जिन्होंने मेरी मदद की।"
ठाणे के खिलाड़ी ने कहा, "फाइनल में बड़े नामों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा का दबाव उन्होंने कभी महसूस नहीं किया।"
उन्होंने आगे कहा, "खराबी के बाद पहले दो शॉट, मैं थोड़ा घबरा गया था, लेकिन, चीजें जल्द ही ठीक हो गईं।"
पाटिल ने आगे कहा, "मैं पिछले कुछ वर्षों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं, और यही वजह है कि मुझे उम्मीद थी की मैं यहां भी आपका अच्छा प्रदर्शन करूंगा।"
रुद्राक्ष के अलावा विश्व कप के स्वर्ण पदक विजेता अर्जुन बबुता ने रजत तो वहीं ऐश्वर्या तोमर ने कांस्य पदक जीते।