National Games 2022: पश्चिम बंगाल ने केरल को 5-0 से हराते हुए पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का स्वर्ण जीता
पश्चिम बंगाल के कप्तान नारो हरी श्रेष्ठ ने शानदार हैट्रिक लगाई
पश्चिम बंगाल ने केरल को 5-0 से हराते हुए 36वें नेशनल गेम्स में फुटबॉल का पुरुष प्रतियोगिता स्वर्ण जीत लिया है। पश्चिम बंगाल के कप्तान नारो हरी श्रेष्ठ ने शानदार हैट्रिक लगाई। सुरजीत हांदसा और अमित चक्रबर्ती ने भी एक-एक गोल दागा। पहला हाफ समाप्त होने से पहले ही बंगाल ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। केरल ने ग्रुप स्टेज में सभी मुकाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में भी कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने आसान जीत हासिल की थी।
केरल ने मैच में शुरुआत अच्छी की थी और लगातार कंट्रोल में दिखाई दे रहे थे, लेकिन वेस्ट बंगाल ने 16वें मिनट में बढ़त हासिल कर ली थी। केरल के डिफेंडर संजू जी ने बैक पास को हैंडल करने में गलती की और सुरजीत ने इसका फायदा लेते हुए दाएं तरफ से शॉट लगाया। गोलकीपर मिधुन वी ने इस शॉट को तो ब्लॉक कर लिया था, लेकिन रिबाउंड पर लगे शॉट को नहीं रोक सके। केरल ने इसके बाद अधिक प्रेशर डालना शुरू किया और तीन मिनट बाद ही उन्हें गोल करने का एक शानदार मौका मिला था। बंगाल के गोलकीपर राजा बर्मन ने क्लीयरेंस दी जो बॉक्स से अधिक दूर नहीं गई और अजीश पी के सामने गिरी। पहले प्रयास में ही गोल दागने की कोशिश करने पर अजीश क्लीन शॉट नहीं ले पाए।दो मिनट बाद ही केरल के पास एक और मौका आया जब वे गोल के काफी करीब थे। बुजेर वैलीयट्टू ने सिक्स यार्ड बॉक्स में होने के बावजूद नेट को मिस किया। वेस्ट बंगाल के कप्तान नारो हरी श्रेष्ठ ने केरल की वाल से टकराने के बाद गेंद का कंट्रोल लिया और 25 यार्ड की दूरी से शानदार गोल दागा। हाफ टाइम से ठीक पहले संजू ने एक बार फिर से गलती की और बंगाल को गोल करने का मौका दिया। सुरजीत ने बंगाल का कोई खिलाड़ी नहीं रहने के बावजूद क्रॉस दिया था और संजू की गलती के बाद श्रेष्ठ ने गोल दागते हुए मैच का परिणाम लगभग तय कर दिया था।
52वें मिनट में वेस्ट बंगाल के काउंटर अटैक के बाद श्रेष्ठ ने आसान हेडर लगाते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की थी। लेफ्ट बैक टोटन दास ने ओवरलैप करते हुए केरल के बॉक्स में एंट्री ली थी और गेंद को गोलकीपर के ऊपर से चिप करके अपने कप्तान तक पहुंचाया था। केरल के पास अधिक समय तक गेंद रही थी, लेकिन वेस्ट बंगाल की डिफेंस ने मजबूती दिखाई। डिफेंडर अमित चक्रबर्ती ने 85वें मिनट में आक्रमण को देखकर बाहर निकल रहे केरल के गोलकीपर को छकाया और गोल दागा। कांस्य पदक वाले मुकाबले में सर्विसेज ने कर्नाटक को 4-0 से हराया है।
परिणाम:
फाइनल: पश्चिम बंगाल 5 (सुरजीत हांदसा 16वां मिनट, नारो हरी श्रेष्ठ 30वां, 45+, 52वां, अमित चक्रबर्ती 85वां) ने केरल 0 को हराया।
कांस्य पदक प्ले-ऑफ: सर्विसेज 4 (सुनील बी दूसरे, एन सुरे मेटेई 7वां, श्रेयस वीजी 13वां, लिटन शील 57वां) ने कर्नाटक 0 को हराया।