National Games 2022: लवलीना, जैसमीन, संजीत और हुसामुद्दीन ने मुक्केबाजी फाइनल में बनाई जगह

Update: 2022-10-11 16:02 GMT

लवलीना बोरगोहेन

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन और राष्ट्रमंडल खेल में पदक जीतने वाले मोहम्मद हुसामुद्दीन तथा जैसमीन लंबोरिया ने दमदार जीत हासिल करते हुए अपने-अपने वर्ग के मुक्केबाजी फाइनल में जगह बना ली है। सर्विसेज के हैवीवेट मुक्केबाज संजीत, पंजाब की सिमरनजीत कौर और मंदीप कौर ने भी फाइनल में जगह बनाई है। नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली जोड़ी अंकित शर्मा और मीनाक्षी ने के साथ ही अंकुशिता बोरो ने भी फाइनल का टिकट हासिल किया है। अंकुशिता का मुकाबला मणिपुर की अलेना थौंजाम से होगा 

घरेलू टीम के लिए दोनों मुक्केबाजों को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। आसिफ अली असगर अली सैयद और रचिता राजपूत ने कांस्य पदक हासिल किया है। महिलाओं की 75 किग्रा मिडिलवेट कैटेगरी में लवलीना ने अपनी क्लास दिखाई और लोकल मुक्केबाज रुचिता के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही लवलीना ने फाइनल में हरियाणा की स्वीटी की बोरा के खिलाफ मुकाबला पक्का कर लिया है। पुरुषों की 57 किग्रा फेदरवेट मुकाबले में गुजरात के आसिफ अली को हरियाणा के सचिन सिवाच के खिलाफ 5-0 से हार मिली। सचिन का सामना फाइनल में राष्ट्रमंडल खेल में दो बार पदक जीत चुके हुसामुद्दीन से होगा।

एशियन चैंपियनशिप में दो पदक जीत चुके शिवा थापा के हाथ निराशा लगी है। उन्हें सर्विसेज के आकाश के खिलाफ 2-3 से हार झेलनी पड़ी। जमुना बोरा (57 किग्रा) और प्विलाओ बासुमैटेरी (60 किग्रा) को भी कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। महाराष्ट्र के मुक्केबाज निखिल दुबे ने अपने कोच को शानदार श्रद्धांजलि दी है जिनका सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। दुबे के कोच धनंजय तिवारी अपने शिष्य का मैच देखने के लिए मुंबई से गुजरात आ रहे थे और दुर्घटना का शिकार हो गए। दुबे ने 75 किग्रा मिडलवेट सेमीफाइनल मुकाबले में सर्विसेज के सुमित कुंडू को हराया है।

जैसमीन (लाल पौशाक में)

एशियन चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाली जैसमीन ने मणिपुर की प्रवीश कोंथूजाम के खिलाफ 5-0 की शानदार जीत हासिल की है। ओलंपियन सिमरनजीत कौर ने असम की प्विलाओ को दूसरे सेमीफाइनल में हराया है। महिलाओं की 66 किग्रा मुकाबले में पूर्व एशियन यूथ चैंपियन अंकुशिता ने राजस्थान की ललिता के खिलाफ शुरुआती 30 सेकंड में ही रेफरी को दो बार आठ का काउंट शुरू करने पर मजबूर किया। अंकुशिता ने 5-0 से मैच जीतते हुए राजस्थान की मुक्केबाज के खिलाफ अपने अजेय क्रम को 4-0 का कर लिया है। अन्य अंतिम 4 के मुकाबले में मणिपुर की एलेना ने पंजाब की कोमलप्रीत कौर के खिलाफ 3-2 की करीबी जीत हासिल की है।

पुरुषों के 92 किग्रा हैवीवेट मुकाबले में वर्तमान एशियन चैंपियन संजीत ने राजस्थान के नीरज कुमार के खिलाफ पहले राउंड में ही रेफरी स्टॉप काउंट के साथ जीत हासिल की है। संजीत का सामना फाइनल में हरियाणा के नवीन से होगा। हाल ही में एशियन चैंपियनशिप ट्रायल में नवीन के खिलाफ मिली हार का बदला संजीत जरूर लेना चाहेंगे। पुरुषों की +92 किग्रा के फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ के सावन गिल का सामना सर्विसेज के नरेंदर से होगा।

सर्विसेज के तीन अन्य मुक्केबाजों ने भी फाइनल में जगह बनाई है। एतास खान मोहम्मद (60 किग्रा), आकाश (67 किग्रा) और सचिन (80 किग्रा) ने भी फाइनल में जगह बनाई है। पंजाब के विजय कुमार (60 किग्रा), हरियाणा के सागर (67 किग्रा) और विनीत कुमार (80 किग्रा) के साथ ही उत्तराखंड की शोभ्जा कोहली (52 किग्रा) भी टाइटल के करीब पहुंचे हैं।

Tags:    

Similar News