IPL 2022: 56वे मैच मे भिड़ेगी मुंबई और कोलकाता की टीमें, कोलकाता के लिए करो या मरो की स्थिति

मुंबई की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में 10 में से दो मैच जीते है जबकि कोलकाता की टीम ने 11 में से 4 मैच जीते

Update: 2022-05-09 13:28 GMT

5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस और 2 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स सोमवार की शाम को मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में आपस में भिड़ेगी। अब तक दोनों टीमों का टूर्नामेंट में प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। मुंबई की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में 10 में से दो मैच जीते है जबकि कोलकाता की टीम ने 11 में से 4 मैच जीते। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गये 30 मैचों में मुंबई ने 22 और केकेआर ने 8 मैच जीते हैं। मुंबई अपने इस रिकॉर्ड को अधिक बेहतर करने का प्रयास करेगी। तो वही कोलकाता की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इस मैच को किसी भी हाल में जीतना चाहेगी।

अगर मुंबई इंडियंस की बात करे, मुंबई की टीम ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। मुंबई ने पिछले दो मैचों में गुजरात और राजस्थान की टीम को हराया। पिछले मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया था। वही पिछले दोनों ही मैचों में टीम डेविड ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा टीम के गेंदबाज़ो ने भी दमदार बोलिंग की थी और गुजरात की टीम को लक्ष्य हासिल करने से रोका था। टीम इस मैच में फिर अपने सभी खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी।

यह भी पढ़े: फ़ोर्ब्स की लिस्ट में मोस्ट वेल्यूएबल टीम बनी मुंबई इंडियंस, बेंगलुरु की वैल्यू लखनऊ से भी कम

वही अगर हम शाहरुख़ खान की टीम केकेआर की बात करे तो केकेआर के लिए भी यह सीजन अब तक अच्छा नहीं रहा है। टीम ने शुरूआती 4 मैच में से 3 मैच जीतकर बड़ी जबरदस्त शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद टीम से लय भटक गयी और टीम अपने 5 मैचों में से मात्र एक मैच जीतने में ही सफल रही। टीम इस समय अपने पुराने और नए खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेगी ताकि टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बने सके।

Tags:    

Similar News