Commonwealth Games 2022:पहले दिन भारत को लाॅन बॉल्स और 400 मी तैराकी में मिली निराशा

लाॅन बॉल्स में भारत की तानिया चौधरी को पराजय झेलनी पड़ी। वही कुशाग्र रावत मेंस 400 मीटर फ्रीस्टाइल के फाइनल में नहीं पहुंच पाए

Update: 2022-07-29 12:28 GMT

राष्ट्रमंडल खेलों के पहले दिन भारत की लाॅन बॉल्स और तैराकी में शुरूआत निराशाजनक रही। जहां लाॅन बॉल्स में भारत की तानिया चौधरी को महिला एकल में पराजय झेलनी पड़ी है। उन्हें स्कॉटलैंड की डी हॉन्ग ने 21-10 से हराया। वहीं,पुरुष ट्रिपल  राउंड-1 के टीम मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 23-06 से पराजित कर दिया है। 

वही तैराकी में दिल्ली के तैराक कुशाग्र रावत मेंस 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्वीमिंग के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे हैं। वे 8 खिलाड़ियों की हीट में आखिरी स्थान पर रहे। कुशाग्र ने 3:57.45 की टाइमिंग निकाली।


Tags:    

Similar News