बैडमिंटन विश्व महासंघ एथलीट आयोग ने ओलंपिक स्थगित करने की मांग की

Update: 2020-03-23 10:32 GMT

बैडमिंटन विश्व महासंघ खिलाड़ियों के आयोग के अध्यक्ष मार्क ज्विबलेर ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से टोक्यो ओलंपिक स्थगित करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने आईओसी की संवादहीनता को लेकर आलोचना भी की। उन्होंने आईओसी एथलीट आयोग को लिखा। उन्होंने लिखा ,''इस बारे में कोई एक राय नहीं है। खिलाड़ी इत्मीनान की सांस लेंगे अगर उनकी, कोचों, अधिकारियों, प्रशंसकों और कर्मचारियों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखकर खेल आगे बढा दिये जायें।''

उन्होंने आगे कहा ,''हम उम्मीद करते हैं कि आईओसी बेहतर संवाद और पारदर्शिता से काम लेगा। यह स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं होना चाहिये कि हालात इस समय हमारे हाथ में नहीं है लेकिन हम चाहते हैं कि आईओसी मीडिया में कोई बयान जारी करने की बजाय अपना मानवीय पक्ष दिखाये।"

यह भी पढ़ें: कनाडा के ओलंपिक से पीछे हटने के बाद भारत का ऐलान, फैसला लेने से पहले एक महीने करेंगे इंतजार

यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस के कारण कनाडा ने ओलंपिक में भाग नहीं लेने का किया ऐलान

Similar News