Thailand Open: किरण जॉर्ज ने किया उलटफेर किया, पीवी सिंधु बाहर

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

Update: 2023-05-31 14:52 GMT

किरण जॉर्ज

भारत के किरण जॉर्ज ने उलटफेर करते हुए बुधवार को बैंकाक में चीन के दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी शी युकी को सीधे गेम में हराकर थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गईं।

अश्मिता चाहिला और साइना नेहवाल ने भी महिला एकल में दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि लक्ष्य सेन के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की चौथे नंबर की पुरुष युगल जोड़ी ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत पुरुष एकल में जल्दी बाहर हो गए लेकिन ओडिशा ओपन के विजेता किरण ने 2018 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और तीसरे वरीय शी युकी को 21-18 22-20 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। किरण अगले दौर में चीन के वेंग होंग येंग से भिड़ेंगे।

इस साल बुरे फॉर्म में चल रहे लक्ष्य सेन को राउंड ऑफ 32 में चाइनीज ताइपे के वांग के खिलाफ तीन गेम में जीत मिली। पहले गेम में वांग ने 21-23 से जीत हासिल की। इसके बाद लक्ष्य सेन लगातार 21-15 और 21-15 के स्कोर पर 2 गेम जीते। वह अगले दौर में चीन के ऑल इंग्लैंड चैंपियन ली शी फेंग से भिड़ेंगे।

राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन सात्विक और चिराग की शीर्ष वरीय पुरुष युगल जोड़ी ने रासमुस जेयर और फ्रेड्रिक सोगार्ड की डेनमार्क की जोड़ी को हराया। पहला गेम सात्विक चिराग ने 21-13 से जीता। इसके बाद दूसरा गेम 21-18 से डेनमार्क की जोड़ी ने जीता। तीसरे गेम में सात्विक चिराग ने 21-18 से जीत दर्ज की।

पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु को हालांकि पहले दौर में ही 62 मिनट चले मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली के खिलाफ 8-21 21-18 18-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

दिन के अन्य मुकाबलों में क्वालीफायर अश्मिता ने हमवतन मालविका बंसोड़ को 21-17 21-14 से हराया जबकि लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने कनाडा की वे यु जैंग के खिलाफ 21-13 और 21-7 के दो गेम में आसान सी जीत दर्ज की।

अश्मिता अगले दौर में रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता चौथी वरीय कैरोलिना मारिन से भिड़ेंगी। साइना का सामना चीन की ही बिंग जियाओ से होगा।

ऑरलियंस मास्टर्स जीतने वाले शटलर प्रियांशु राजावत, भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत, साई प्रणीत और समीर वर्मा को हार का सामना करना पड़ा। समीर लगातार 2 सेट में डेनमार्क के जोहानसन के खिलाफ हारे। वहीं, राजावत मलेशिया के ते योंग के खिलाफ 2 गेम में 19-21 और 10-21 से हारे।

किदांबी श्रीकांत के लिए सीजन अच्छा नहीं रहा। श्रीकांत चीन के वेंग होंग्यांग के खिलाफ नजदीकी मुकाबले में हारे। पहल गेम 8-21 से हारे। फिर श्रीकांत ने कमबैक कर 16-21 से जीत दर्ज की और उसके बाद होंगयांग ने 14-21 से आखिरी सेट जीत कर श्रीकांत को हराया।

साई प्रणीत फ्रांस के क्रिस्तो पोपोव के खिलाफ लगातार 2 गेम में 21-14 और 21-16 से हारे।

महिला युगल में भारत की अश्विनी भट और शिखा गौतम को हार का सामना करना पड़ा। भट और गौतम को कोरिया की जोड़ी ने 11-21 और 6-21 से एकतरफा मुकाबले में हराया। मिश्रित युगल में भारतीय जोड़ी क्वालीफायर में ही बाहर हो गई थी।

Tags:    

Similar News