पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत की नजर थाईलैंड ओपन खिताब पर

सिंधु पिछले सप्ताह मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी

Update: 2023-05-29 10:09 GMT

पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत

मलेशिया मास्टर्स में अपेक्षित प्रदर्शन करने के बाद पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत सहित भारतीय खिलाड़ी बैंकाक में मंगलवार से शुरू होने वाले थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने खेल में निरंतरता बनाए रखने का प्रयास करेंगे।

सिंधु पिछले सप्ताह मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इन दोनों खिलाड़ियों की निगाह अब खिताब जीतने पर होगी।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाकर खिताब का सूखा खत्म करने के करीब पहुंची थी लेकिन लेकिन पिछले साल थॉमस कप जीतने के बाद से श्रीकांत संघर्ष कर रहे हैं।

विश्व रैंकिंग में दो पायदान नीचे 13वें स्थान पर खिसकने वाली सिंधु थाईलैंड ओपन के पहले दौर में कनाडा की मिशेल ली का सामना करेगी जबकि श्रीकांत का सामना मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंचने वाली चीन के वेंग होंग यांग से होगा। भारत के एचएस प्रणय ने चीन के इस खिलाड़ी को हराकर खिताब जीता था।

जहां सिंधु की जीत के साथ चीन की छठी वरीयता प्राप्त वांग झी यी के साथ आमने-सामने होने की संभावना है, वहीं श्रीकांत को तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी शि यू क्यूई के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी, अगर वह शुरुआती बाधा पार कर लेते हैं।

लगातार लचर प्रदर्शन के कारण विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर खिसकने वाले लक्ष्य सेन पहले दौर में चीनी ताइपे के वांग जु वेई का सामना करेंगे। ऑरलियन्स मास्टर्स विजेता प्रियांशु राजावत भी इस सप्ताह मैदान में होंगे। वह पहले दौर में मलेशिया के एन जे योंग से होगा।

मलेशिया मास्टर्स से बाहर रहने वाली सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी इस सप्ताह वापसी करेगी। वह पहले दौर में फ्रांस के लुकास कोर्वी और रोनन लाबर का सामना करेंगे। पुरुष युगल में कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला तथा महिला युगल में अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम भी भाग्य आजमाएंगे।

Tags:    

Similar News