Thailand Open: लक्ष्य सेन और किरण जॉर्ज शीर्ष-आठ में; सात्विक-चिराग की जोड़ी हारी

किरण शुक्रवार को अंतिम आठ के मुकाबले में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव भिड़ेंगे

Update: 2023-06-01 14:59 GMT

किरण जॉर्ज

बैंकॉक में खेले जा रहे थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में पुरुष एकल में भारत को बड़ी कामयाबी मिली। दूसरी और महिला एकल और पुरुष युगल में भारत के खिलाडियों को निराशा का सामना करना पड़ा।

पुरुष एकल में लक्ष्य सेन और किरण जॉर्ज ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं भारत की शीर्ष शटलर साइना नेहवाल और अश्मिता चालिहा को महिला एकल में हार मिली। दूसरी ओर भारत की शीर्ष जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को पुरुष युगल में हार मिली।

लक्ष्य सेन और किरण जॉर्ज ने शानदार प्रदर्शन किया। लक्ष्य सेन का मुकाबला चीन के ली शिफेंग के खिलाफ हुआ। ली शिफेंग के खिलाफ सेन ने लगातार 2 गेम में मैच जीत लिया। पहला गेम 21-17 और दूसरा 21-15 से जीता।

दूसरी ओर किरण जॉर्ज ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चीन के दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी वेंग होंग येंग को सीधे गेम में हराकर थाईलैंड ओपन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दुनिया के 59वें नंबर के खिलाड़ी किरण ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले चीन के खिलाड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल में 39 मिनट में 21-11, 21-19 से हराया।

आपको बता दें की किरण पहली बार बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। ओडिशा ओपन 2022 के विजेता किरण शुक्रवार को अंतिम आठ के मुकाबले में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव भिड़ेंगे। 

महिला एकल में साइना का मुकाबला चीन के ही बिंगजियाओ के खिलाफ हुआ। बिंगजियाओ ने साइना को 21-11 और 21-14 से करारी हार दी। वहीं, भारत की अश्मिता चालिहा को पूर्व ओलंपिक और तीन बार की विश्व चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ 18-21 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

पुरुष युगल में सात्विक- चिराग का मुकाबला इंडोनेशिया के मौलाना और फिकरी से हुआ। पहला गेम सात्विक चिराग ने 26-24 से जीता। इसके बाद इंडोनेशिया की जोड़ी ने २थाईलैण्ड 1-17 और 21-17 से दोनों गेम जीते।

Tags:    

Similar News