पिता के अंतिम संस्कार के लिए पहलवान सुशील कुमार मिली अंतरिम जमानत

मानवीय आधार पर रोहिणी कोर्ट ने 6 से 9 मार्च तक सुशील को व्यक्तिगत मुचलके पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया हैं।

Update: 2023-03-07 14:02 GMT

सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार को पिता के अंतिम संस्कार के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई हैं। मानवीय आधार पर रोहिणी कोर्ट ने 6 से 9 मार्च तक सुशील को व्यक्तिगत मुचलके पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया हैं। कोर्ट ने सुशील को एक लाख रुपये और इतनी ही राशि के दो मुचलका जमा करने के लिए कहा गया।

अतिरिक्त सत्र जज शिवाजी आनंद ने कहा कि आरोपी के पिता का रविवार को निधन हो गया था, जिनका अंतिम संस्कार भी करना है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए आरोपी को मानवीय आधार पर 6 मार्च से 9 मार्च तक सिर्फ व्यक्तिगत मुचलके पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए।

जज ने कहा कि गवाहों के खतरे को देखते हुए और सुशील कुमार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कम से कम दो सुरक्षाकर्मियों को चौबीसों घंटे उनके साथ रहना होगा।

बता दें सुशील कुमार सागर धनखड़ की हत्या के मुख्य आरोपी है और 2 जून 2021 से न्यायिक हिरासत में है।

Tags:    

Similar News