भारतीय पहलवान रवि दहिया ने रचा कीर्तिमान, एशियाई चैंपियनशिप में हासिल किया लगातार तीसरा स्वर्ण

अब भारत के चैंपियनशिप में कुल 15 मेडल हो गए हैं

Update: 2022-04-23 18:08 GMT

रवि दहिया

भारत के दिग्गज पहलवान और ओलंपिक मेडलिस्ट रवि दहिया ने शनिवार को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीता। यह भारत का एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण पदक है। रवि ने 57 किगा वर्ग के फाइनल में कजाखस्तान के रखत कलजान को हराया। वहीं बजरंग पूनिया को 65 किलोवर्ग में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इनके अलावा 79 किलोग्राम भार वर्ग में गौरव बलियान ने रजत पदक, 70 किलोग्राम भार वर्ग में नवीन ने कांस्य पदक और 97 किलोग्राम भार वर्ग में सत्यव्रत कादियान ने में कांस्य पदक हासिल किया।

फाइनल में रवि का सामना कजाखस्तान के रखत कलजान से हुआ। जहां रवि की मुकाबले में शुरूआत धीमी रही। जिसके कारण रखत कलजान ने शुरूआती बढ़त ले ली। इसके बाद रवि ने लगातार छह दो प्वाइंटर हासिल कर मैच 12-2 से जीतकर लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीता। इनके अलावा भारत को दूसरे स्वर्ण की उम्मीद बजरंग पूनिया से थी। बजरंग का सामना फाइनल में ईरान के रहमान मूसा से हुआ था। लेकिन बजरंग फाइनल में 3-1 से हार गए। इस हार के कारण बजरंग को चैंपियनशिप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

बाद में, गौरव बालियान ने फाइनल में ईरान के अली बख्तियार सावादकौही से हारकर 79 किग्रा में रजत पदक जीता। गौरव फाइनल में 0-8 से पीछे थे, लेकिन बाउट के अंत में 9-9 से सही जगह बनाने के लिए शानदार वापसी की। नवीन ने भारत के लिए दिन का चौथा पदक जीता। नवीन ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने कांस्य पदक के मैच में मंगोलिया के पहलवान को हराया। वहीं, सत्यव्रत कादियान ने 97 किग्रा पुरुषों की फ्रीस्टाइल में तुर्कमेनिस्तान के पहलवान को हराने के बाद कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए दिन का अंतिम पदक जीता।

अब भारत के चैंपियनशिप में कुल 15 मेडल हो गए हैं। रविवार का दिन चैंपियनशिप का आखिरी दिन होगा। अब देखने वाली बात होगी कि अंतिम दिन भारतीय पहलवान कितने मेडल जीत पाते हैं।

Tags:    

Similar News