घुटने में लगी चोट के कारण एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप से बाहर हुए रवि कुमार दहिया

रवि को घुटने में चोट आई हैं और यही वजह है कि वह कजाकिस्तान के अस्ताना में 9 से 14 अप्रैल तक होने वाली चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Update: 2023-03-10 14:53 GMT

भारतीय स्टार पहलवान रवि कुमार दहिया चोटिल होने के कारण एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन ट्रायल से बाहर हो गए हैं।

दरअसल, रवि को घुटने में चोट आई हैं और यही वजह है कि वह कजाकिस्तान के अस्ताना में 9 से 14 अप्रैल तक होने वाली चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

बता दें रवि कुमार दहिया को 6 फ़रवरी को छत्रसाल स्टेडियम में एक प्रैक्टिस बाउट के दौरान चोट लग गई थी। स्कैन से पता चला कि उनके दाहिने घुटने में मेडियल कोलेटरल लिगामेंट और एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट में ग्रेड 2 की चोट आई है।

गौरतलब है कि चोटिल होने के कारण, रवि दहिया अपने 57 किग्रा के ख़िताब को डिफ़ेंड नहीं कर पाएंगे। यह ख़िताब उन्होंने पिछले साल मंगोलिया के उलानबटार में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में हासिल किया था।

रवि दहिया के अलावा, अन्य शीर्ष भारतीय पहलवान जैसे ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, विनेश फ़ोगाट, संगीता फ़ोगाट, साक्षी मलिक, जितेंद्र और सत्यव्रत कादियान भी ट्रायल में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि, दीपक पूनिया, अंशु मलिक और सोनम मलिक का मुक़ाबला होना तय है।

Tags:    

Similar News