बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट समेत शीर्ष पहलवानों ने जगरेब ओपन से हटने का लिया फैसला

पहलवानों का कहना है कि वह क्रोएशिया की राजधानी में 1 फरवरी से शुरू हो रही रैंकिंग सीरीज में अभी खेलने के लिया तैयार नहीं हैं।

Update: 2023-01-27 14:31 GMT

भारत के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट समेत आठ पहलवानों ने जगरेब ओपन से हटने का फैसला ले लिया हैं। पहलवानों का कहना है कि वह क्रोएशिया की राजधानी में 1 फरवरी से शुरू हो रही रैंकिंग सीरीज में अभी खेलने के लिया तैयार नहीं हैं।

भारतीय कुश्ती महासंघ और देश के पहलवानों के बीच चल रहे विवाद के बाद दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम की अध्यक्षता वाली नवनियुक्त जांच समिति 36 पहलवानों को खेलने को मंजूरी दी थी। इन पहलवानों में टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता दीपक पूनिया, युवा खिलाड़ी अंशु मलिक, बजरंग की पत्नी संगीता फोगाट, सरिता मोर और जितेंद्र किन्हा के साथ विनेश और बजरंग शामिल थे।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के सूत्र ने कहा, "उन्होंने हिस्सा नहीं लेने के पीछे कारण बताया है कि वे भाग लेने के लिये शत प्रतिशत अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं। वे अब इस मामले को थोड़ा खींच रहे हैं। उन्हें भारतीय टीम में चुने जाने के बाद इसमें हिस्सा लेना चाहिए था। निश्चित रूप से यह सराहनीय कदम नहीं है।"

बता दें बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, और दीपक पूनिया समेत देश के पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के ऊपर कई आरोप लगाए है, जिसमें यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं।

इन आरोपों की जांच के लिए केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने 5 सदस्यीय समिति का गठन किया हैं, जिसका नेतृत्व ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम करेंगी।

Tags:    

Similar News