Wrestlers Protest: महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा, पहलवानों के आरोपों पर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित देश के चोटी के पहलवान रविवार से दिल्ली के जंतर मंतर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Update: 2023-04-27 12:30 GMT

राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित देश के चोटी के पहलवान रविवार से दिल्ली के जंतर मंतर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वे भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच करने वाले निगरानी पैनल की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने और जांच कमेटी की र‍िपोर्ट के बारे में भी कोई जानकारी नहीं म‍िलने पर पहलवान सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं। इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की प्रमुख रेखा शर्मा ने गुरुवार को कहा कि महिला पहलवानों द्वारा कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत पर उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

रेखा शर्मा ने एक कार्यशाला के इतर यहां पीटीआई से baatcheet meinकहा, ‘‘हम मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं इसका यह मतलब नहीं है कि हम कुछ नहीं कर रहे हैं। हमने दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखा है और उनसे कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। हमने उनसे यह भी पूछा है कि उन्होंने प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की।’’

उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में शिकायत मिली है और उस पर कार्रवाई की गई है।

शर्मा ने कहा, ‘‘इसमें शिकायतकर्ता की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा भी शामिल है। वे नहीं चाहते कि उनके नाम उजागर हों। यही वजह है कि हम इस बारे में मीडिया से बात नहीं कर रहे थे।’’

Tags:    

Similar News