दिल्ली को सौंपी गई 2023 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप की मेजबानी

यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने घोषणा करते हुए बताया कि चैंपियनशिप का आयोजन 28 मार्च से 2 अप्रैल के बीच होना हैं।

Update: 2022-12-21 13:44 GMT

आगामी 2023 सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के आयोजन की मेजबानी दिल्ली को सौंपी गई हैं। यूनाईटेड वर्ल्ड रेस्लिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने घोषणा करते हुए बताया कि 28 मार्च से 2 अप्रैल के बीच होने वाली चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली में होना हैं। तीन साल में यह दूसरी बार है जब नई दिल्ली को मेजबानी दी गई है, इससे पहले दिल्ली ने फरवरी 2020 में भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी की थी।

खास बात यह है कि अगले साल से होने वाली रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिताओं के दौरान पहलवानों को उनके वजन में दो किलोग्राम तक की छूट दी जाएगी।

यूडब्ल्यूडब्ल्यू के अनुसार, ''ब्यूरो के समक्ष भार वर्ग में दो किग्रा की छूट का प्रस्ताव रखा गया जिसे स्वीकार कर लिया गया। इस कदम से पहलवान भविष्य की रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिताओं में अधिक भार वर्ग की जगह अपनी पसंद के भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा पेश कर पाएंगे।''

Tags:    

Similar News