Commonwealth Games 2022: महिलाओं के 62 किग्रा में भारत की साक्षी मलिक ने जीता स्वर्ण, कनाडा की एना को दी शिकस्त

साक्षी मलिक ने कनाडा की एना गोंडिनेज को करारी मात दी और राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पहला स्वर्ण जीत लिया।

Update: 2022-08-05 17:27 GMT

राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन बजरंग पूनिया के स्वर्ण और अंशु मलिक के रजत जीतने के बाद अब भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने दूसरा स्वर्ण जीतकर कुश्ती में तीसरा पदक हासिल किया हैं।

महिलाओं के 62 किग्रा भारवर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में 29 साल की साक्षी मलिक ने कनाडा की एना गोंडिनेज को करारी मात दी और राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पहला स्वर्ण जीत लिया।

मुकाबले की शुरुआत में दोनो महिला पहलवानों ने एक दूसरे को काटें की टक्कर दी, लेकिन कनाडा की एना ने पहले राउंड में 4-0 की लीड ले ली। जिसके बाद दूसरे राउंड में साक्षी ने वापसी करने की कोशिश की और अपने बेहतरीन दांव दिखाते हुए चार पॉइंट बटोरे और स्वर्ण अपने नाम कर लिया।

इससे पहले साक्षी ने 62 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में कैमरून की बर्थ एमिलिएने को 10-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

Tags:    

Similar News