बजरंग और विनेश को किर्गीस्तान और पोलैंड में अभ्यास के लिए टॉप्स से मिली अनुमति

वित्तीय सहायता में खिलाड़ियों का हवाई टिकट, शिविर का खर्च, अभ्यास, रहने और खाने का खर्च, बीमा और यात्रा का खर्च शामिल है।

Update: 2023-03-21 10:46 GMT

भारतीय कुश्ती महासंघ और देश के पहलवानों के आपस में चल रहे विवाद के बीच स्टार पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को क्रमश: किर्गीस्तान और पोलैंड में अभ्यास के लिये खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) ने वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी हैं।

जारी विज्ञप्ति के अनुसार वित्तीय सहायता में खिलाड़ियों का हवाई टिकट, शिविर का खर्च, अभ्यास, रहने और खाने का खर्च, बीमा और यात्रा का खर्च शामिल है।

बजरंग और विनेश के साथ टॉप्स विनेश के अभ्यास जोड़ीदार संगीता फोगाट और फिजियो अश्विनी जीवन पाटिल और बजरंग के कोच सुजीत मान, फिजियो आनंद कुमार, अनुकूलन विशेषज्ञ काजी किरण मुस्तफा हसन का भी खर्च उठायेगा।

बता दें कुश्ती की निगरानी समिति द्वारा कराये गए चयन ट्रायल के बाद आगामी सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम का कोचिंग शिविर भी आयोजित किया जायेगा।

गौरतलब है कि बजरंग ने किर्गीस्तान में 16 दिन और विनेश ने पोलैंड में 11 दिन के अभ्यास की अनुमति मांगी थी।

Tags:    

Similar News