बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट समेत 36 पहलवान रैंकिंग सीरीज जाग्रेब ओपन में लेंगे भाग

पहलवानों के नामों की सिफारिश खेल मंत्रालय की ओर से गठित निगरानी समिति ने की।

Update: 2023-01-26 08:45 GMT

बजरंग पूनिया

भारतीय कुश्ती महासंघ और देश के पहलवानों के बीच चल रहे विवाद के बीच पहलवानों के लिए अच्छा मौका आया हैं। भारतीय पहलवान जाग्रेब रेसलिंग रैंकिंग सीरीज में भाग लेने जा रहे हैं। 1 से 5 फरवरी के बीच क्रोएशिया में होने वाली इस रैंकिंग चैंपियनशिप के लिए खेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी हैं। जहां 13 पुरुष पहलवान फ्री स्टाइल में, जबकि 11ग्रीको रोमन में भाग लेंगे। साथ ही 12 महिला रेसलर्स भी फ्री स्टाइल में हिस्सा लेंगी।

खास बात है कि पहलवानों के नामों की सिफारिश खेल मंत्रालय की ओर से गठित निगरानी समिति ने की। जिसमें विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, रवि दहिया, अंशु मलिक और दीपक पूनिया जैसे दिग्गज पहलवानों का नाम शामिल हैं।

दरअसल, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, और दीपक पूनिया समेत देश के पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के ऊपर कई आरोप लगाए है, जिसमें यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं।

इन आरोपों की जांच के लिए केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने 5 सदस्यीय समिति का गठन किया हैं, जिसका नेतृत्व ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम करेंगी। मैरी कॉम के साथ इस समिति में चार अन्य सदस्यों में ओलिंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, ध्यानचंद अवॉर्डी तृप्ती मुरगुंडे, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) की सदस्य राधिका श्रीमन के अलावा राजेश राजगोपालन को भी शामिल किया गया।

Tags:    

Similar News