Asian Wrestling Championships: दूसरे दिन विकास ने भारत को कांस्य दिलाया
भारत ने चार पदकों के साथ ग्रीको-रोमन अभियान समाप्त किया
विकास ने 72 किलो ग्रीको रोमन वर्ग में चीन के जेन तान को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 8-0 से हराकर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत को तीसरा कांस्य पदक दिलाया।
विकास ने क्वालिफिकेशन राउंड में कोरिया के जी-योन ली पर 11-0 की तकनीकी श्रेष्ठता जीत के साथ अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की। हालांकि, क्वार्टर फाइनल में विकास को ईरान के सज्जाद इमेंटलाब से 6-1 से हार का सामना करना पड़ा। सज्जाद इमेंटलाब के फाइनल में पहुंचने के बाद विकास ने कांस्य पदक का मुकाबला किया।
टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन अन्य भारतीय पहलवान - सुमित (60 किग्रा), रोहित दहिया (82 किग्रा) और नरिंदर चीमा (97 किग्रा) पदक की दौड़ में थे। हालांकि, ये तीनों कांस्य पदक के मुकाबले में हार गए।
कांस्य पदक के मुक़ाबलों में सुमित को जापान के मेइता कवाना ने 14-6 से हराया जबकि दहिया को ईरान के अलीरजा अजीजखून एम ने 5-1 से मात दी । भारत के नरिंदर चीमा ( 97 किलो ) को मेजबान देश के ओल्जास सिरलिबी ने 4-1 से हराया ।
भारत ने चार पदकों के साथ ग्रीको-रोमन अभियान समाप्त किया। रविवार को रुपिन ने 55 किग्रा वर्ग में रजत जबकि नीरज (63 किग्रा) और सुनील कुमार (87 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते।
भारतीय ग्रीको-रोमन पहलवानों ने मंगोलिया के उलानबटार में पिछले साल की एशियाई चैंपियनशिप में पांच पदक(सभी कांस्य) जीते थे।