एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए 30 सदस्यीय भारतीय टीम की हुई घोषणा, जानें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली में आयोजित नेशनल ट्रायल्स के ज़रिए इन दिग्गज पहलवानों समेत 30 पहलवानों को चयनित किया गया।

Update: 2023-03-12 08:06 GMT

भारतीय कुश्ती महासंघ और देश के पहलवानों के आपस में चल रहे विवाद के बीच एशियन चैंपियनशिप के लिए 30 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई हैं। कज़ाकिस्तान के अस्ताना में 9 से 14 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 के लिए घोषित भारतीय टीम में विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता दीपक पूनिया, अंशु मलिक, सरिता मोर से जैसे पहलवानों का नाम शामिल किया गया हैं। ट्रायल प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे जिसके लिए ओवरसाइट कमेटी की चेयरपर्सन एमसी मैरीकॉम के साथ ओलंपियन योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट और राजगोपालन भी मौजूद रहे।

शुक्रवार और शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित नेशनल ट्रायल्स के ज़रिए इन दिग्गज पहलवानों समेत 30 पहलवानों को चयनित किया गया। इन 30 में से 24 पहलवान हरियाणा के हैं।

गौरतलब है कि फ़्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन पहलवानों के लिए एशियन चैंपियनशिप का आगामी संस्करण भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित किया जाना था, लेकिन भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा डब्ल्यूएफआई पर चल रही जांच की वजह से इसे भारत की हटाकर कज़ाकिस्तान में कर दिया गया।

बता दें ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया था। भारत की महिला कुश्ती टीम, रियो 2016 की पदक विजेता साक्षी मलिक और एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन विनेश फ़ोगाट की अनुपस्थिति में, 19 वर्षीय अंतिम पंघाल महिला वर्ग में भारत की कमान संभालेंगी।

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 के लिए भारतीय कुश्ती टीम

महिला: नीलम (50 किग्रा), अंतिम पंघाल (53 किग्रा), सीतो (55 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा), सरिता मोर (59 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), मनीषा (65 किग्रा), निशा (68 किग्रा), रीतिका (72 किग्रा), प्रिया (76 किग्रा)

पुरुष फ़्रीस्टाइल: अमन सहरावत (57 किग्रा), पंकज (61 किग्रा), अनुज कुमार (65 किग्रा), मुलायम यादव (70 किग्रा), यश तुषार (74 किग्रा), दीपक (79 किग्रा), जोंटी कुमार (86 किग्रा), दीपक पूनिया (92 किग्रा), दीपक नेहरा (97 किग्रा), अनिरुद्ध (125 किग्रा)।

ग्रीको रोमन: रूपिन (55 किग्रा), सुमित (60 किग्रा), नीरज (63 किग्रा), आशु (67 किग्रा), विकास (72 किग्रा), साजन (77 किग्रा), रोहित दहिया (82 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा), नरेंद्र चीमा (97 किग्रा) , नवीन (130 किग्रा)।

Tags:    

Similar News