एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में लगातार तीसरे साल जीता पदक अंशु मलिक ने, टूर्नामेंट में भारत ने जीते कुल 10 पदक

राधिका ने भी 65 किग्रा वर्ग में रजत जीता, जबकि मनीषा को 62 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा

Update: 2022-04-22 18:16 GMT

अंशु मलिक

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के चौथे दिन एक बार फिर भारतीय पहलवानों ने अपना दम दिखाया। भारत की महिला पहलवानों ने चैंपियनशिप के चौथे दिन देश के लिए दो रजत, एक कांस्य सहित तीन पदक जीते। भारत के अब तक चैंपियनशिप में कुल 10 पदक हो गए हैभारत की अंशु मलिक 57 किगा वर्ग में लगातार दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गई।

अंशु ने प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की और शुरू के तीन मैचों में जबरदस्त जीत दर्ज की। लेकिन अंशु को खिताबी मुकाबले में जापान की त्सुगुमि साकुराइ ने हारा दिया। वहीं राधिका ने भी 65 किग्रा वर्ग में रजत जीता, जबकि मनीषा को 62 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

Full View

अंशु ने जीता लगातार तीसरा पदक

हरियाणा की 20 वर्षीय अंशु ने चैंपियनशिप में लगातार अपना तीसरा मेडल जीता। अंशु ने 2020 में भारत में कांस्य पदक जीतने के बाद और पिछले साल अल्माटी में 57 किग्रा का खिताब अपने नाम किया था। वहीं चैंपियनशिप में राधिका ने राउंड 5 के मुकाबले में कजाकिस्तान की दरिगा अबेन के खिलाफ जीत दर्ज कर रजत पदक अपने नाम किया। मनीषा को कोरिया की हैनबिट ली से हार के बाद कांस्य पदक मिला।

Similar News