अंकित गुलिया ने इब्राहिम मुस्तफ़ा रैंकिंग सीरीज में जीता कांस्य पदक

इस प्रतियोगिता में अंकित गुलिया पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान हैं।

Update: 2023-02-25 12:50 GMT

अंकित गुलिया भारतीया टीम के कोच के साथ 

भारत के 19 वर्षीय ग्रीको-रोमन पहलवान अंकित गुलिया ने शुक्रवार को मिस्र के अलेक्जे़ेंड्रिया में काल रही इब्राहिम मुस्तफ़ा कुश्ती रैंकिंग सीरीज में पुरुषों के 72 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में अंकित गुलिया पदक जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान हैं। 

साल 2019 में अंडर 15 एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले गुलिया को इस टूर्नामेंट के अपने पहले बाउट में जॉर्जिया के ओटार अबुलदेज़ से तकनीकी श्रेष्ठता (9-0) से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हालांकि, ओटार अबुलदेज़ ने फ़ाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली जिसके कारण भारतीय पहलवान को रेपेचेज राउंड में जगह बनाने का मौका मिल गया, जहां उन्होंने तकनीकी श्रेष्ठता (9-0) के आधार पर किर्गिस्तान के नूरझिगिट केनेशबेक उलू को हराया।

कांस्य पदक बाउट में अंकित गुलिया को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन ईरान के मोहम्मदरेज़ा अब्दोलहामिद गेरैई के खिलाफ मुक़ाबला करना था। हालांकि, गेरैई मुक़ाबले के दौरान चोटिल हो गए और उन्होंने पदक मैच से बाहर होने का फैसला किया जिसकी वजह से अंकित गुलिया को कांस्य पदक विजेता घोषित किया गया।

भारत की तरफ से पदक के दावेदार साजन भानवाला 77 किग्रा भार वर्ग में हालांकि निराशाजनक तरीके से बाहर हो गए। अपनी शुरुआती बाउट में बुल्गारिया के ऐक म्नात्सकानियन से 7-0 से हारने के बाद रेपेचेज में प्रवेश किया। उन्हें रेपेचेज राउंड में तुर्की के यूनुस एमरे बसर से तकनीकी श्रेष्ठता से हार का सामना करना पड़ा।

आशु 67 किग्रा भार वर्ग के कांस्य पदक के प्लेऑफ में किर्गिस्तान के रज्जाक बेउशेकीव से हार गए। सुनील कुमार 87 किग्रा भार वर्ग के कांस्य पदक के प्लेऑफ में स्वीडन के एलेक्स केसिडिस से हार गए। ग्रीको-रोमन पहलवान मंजीत (55 किग्रा), विक्रम कुराडे (60 किग्रा), नितिन (63 किग्रा), करणजीत (67 किग्रा), रोहित दहिया (82 किग्रा), नरिंदर चीमा (97 किग्रा) और नवीन (130 किग्रा) पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ सके

महिलाओं के वर्ग में सीतो (57 किग्रा) को बुल्गारिया की इवेलिना जॉर्जीवा निकोलोवा से हार का सामना करना पड़ा, जबकि सुमित्रा (62 किग्रा) बुल्गारिया की मिमी हिस्ट्रोवा से तकनीकी श्रेष्ठता से हार गईं। राधिका 68 किग्रा वर्ग में क्वार्टरफाइनल में चेक गणराज्य की एडेला हंजलिकोवा से हार गई।

इब्राहिम मुस्तफ़ा 2023 कुश्ती रैंकिंग सीरीज 26 फ़रवरी को समाप्त होगी भारत के चोटी के पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे हैं।

Tags:    

Similar News