ICC Womens T20 World Cup: पावरप्ले में शेफाली, मंधाना को गेंदबाजी नहीं करना चाहती हूं : मेगान स्कट

Update: 2020-03-06 09:01 GMT

आस्ट्रेलिया की मेगान स्कट की गेंदों की हाल में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने जबर्दस्त धुनाई की थी जिससे कारण इस तेज गेंदबाज को भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं है और वह रविवार को होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पावरप्ले के दौरान इस आक्रामक सलामी जोड़ी को गेंदबाजी नहीं करना चाहती हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को बारिश से प्रभावित मैच में आस्ट्रेलिया की पांच रन से जीत में 17 रन देकर दो विकेट लेने वाली स्कट अब भी टूर्नामेंट के पहले मैच में शेफाली की आक्रामक बल्लेबाजी को नहीं भूली है।

शेफाली ने उनके पहले ओवर में ही चार चौके लगाये थे और स्कट ने स्वीकार किया कि वह भारतीय सलामी बल्लेबाज को गेंदबाजी करने को लेकर चिंतित है। आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार स्कट ने कहा, ''मुझे भारत से खेलना पसंद नहीं है। वे मुझ पर हावी हो जाते हैं।'' उन्होंने कहा, ''स्मृति और शेफाली ने मेरी गेंदों को आसानी से खेला है। त्रिकोणीय श्रृंखला में शेफाली ने जो छक्का मेरी गेंद पर लगाया था वह संभवत: मेरी गेंदों पर लगाया गया सबसे बड़ा छक्का था। '' ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्कट ने आगे कहा, ''उनके लिये निश्चित तौर पर रणनीति होगी लेकिन पावरप्ले में मैं उन दोनों पर हावी नहीं हो पाती। वे मुझे आसानी से खेल लेती हैं।''

पिछले महीने त्रिकोणीय श्रृंखला में भी शेफाली और स्मृति ने स्कट की जमकर धुनाई की थी। शेफाली ने उनकी पहली गेंद पर चौका लगाया जबकि मंधाना ने उनकी गेंद छह रन के लिये भेजी। दोनों टीमें रविवार को फाइनल में फिर आमने सामने होंगी। जहाँ एक तरफ भारतीय टीम पहली बार टी20 का ख़िताब जीतना चाहेगी तो दूसरी तरफ गत चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपने ख़िताब की रक्षा करना चाहेगी।

Similar News