टी20 चैलेंजर ट्रॉफी: इंडिया बी ने इंडिया सी को पांच विकेट से हराया

Update: 2020-01-09 13:01 GMT

इंडिया सी और इंडिया बी के बीच विमेंस सीनियर टी20 चैलेंजर ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मैच खेला गया। इस मैच में शेफाली वर्मा की 46 रनों की पारी के बदौलत इंडिया सी ने पहले खेलते हुए 148 रन बनाये। इस लक्ष्य को इंडिया बी ने 5 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया। यह मुकाबला परिणाम के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं रहने वाला था, क्योंकि दोनों टीमों ने फाइनल में पहले ही जगह बना ली थी। गौरतलब है की दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है।

इंडिया सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज माधुरी मेहता के जल्दी आउट होने के बाद युवा शेफाली वर्मा (46) और जिन्सी जॉर्ज (24) ने टीम का स्कोर पचास के पार पहुंचाया। शेफाली वर्मा 72 के स्कोर पर जबकि जिन्सी जॉर्ज 95 के स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवाये लेकिन निचले क्रम में अरुंधति रेड्डी ने 11 गेंदों में 19 रनों की पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। इंडिया बी की टीम से रेनुका सिंह, सुश्री दिब्यदर्शिनी और तनुजा कंवर ने दो-दो विकेट लिए।

इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज वनीता और स्मृति मंधाना ने इंडिया बी को अच्छी शुरुआत दिलवाई और पहले विकेट के लिए तेजी से 34 रन जोड़े। आक्रामक बल्लेबाजी कर रही स्मृति 11 गेंदों में 24 रन बनाकर चौथे ओवर में पवेलियन लौट गई। अगली बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिगेज भी सस्ते में सिमट गई। रिचा घोष ने 26 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलकर मैच में खुद को बनाये रखा। वह 92 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हो गई। मध्यक्रम में रवि कल्पना और पूजा वस्त्राकर ने पांचवे विकेट के लिए 55 रन जोड़कर टीम की जीत सुनिश्चित की। लक्ष्य के नजदीक पहुंचकर पूजा 37 रनों की पारी खेलकर 147 के स्कोर पर आउट हो गई। बचा हुआ काम रवि कल्पना ने पूरा किया। इंडिया सी की ओर से तनुश्री सरकार सबसे सफल गेंदबाज रही, उन्होंने तीन ओवरों में 20 रन देकर 1 विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

इंडिया सी: 148/8 (शेफाली वर्मा 46, रेनुका सिंह 2/21)

इंडिया बी: 152/5 (पूजा वस्त्राकर 37, तनुश्री 1/20)

Similar News