टी20 चैलेंजर ट्रॉफी: इंडिया सी ने इंडिया ए को 10 रनों से हराया

Update: 2020-01-06 10:50 GMT

कटक के बाराबाती स्टेडियम में महिलाओं की टी20 चैलेंजर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंडिया सी और इंडिया ए के बीच खेला गया, जिसे इंडिया सी ने 10 रनों से जीत लिया। वेदा कृष्णमूर्ति की अगुवाई वाली इंडिया सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों 7 विकेट खोकर 123 रन बनाये, जिसके जवाब में इंडिया ए पूरे ओवर खेलने के बाद 113 रन ही बना सकी।

कप्तान वेदा कृष्णमूर्ति ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि सही साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने पहले विकेट के तेजी से रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई। हालांकि, इंडिया सी को 58 के स्कोर पर शुरुआती दो झटके लग गये। इस बीच शेफाली वर्मा ने 24 गेंदों में तेज 38 रन और यास्तिका भाटिया ने 21 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली। अगली बल्लेबाज कप्तान वेदा ने 13 गेंदों में 18 रन बनाये और 82 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप पवेलियन लौट गई। मध्यक्रम में दयालन हेमलता ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली। अंत में इंडिया ए ने किफायती गेंदबाजी की और इंडिया सी निर्धारित ओवरों के बाद 6 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। इंडिया A की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में इंडिया A की जेसिया अख्तर 9 रन बनाकर 28 के स्कोर पर आउट हो गई। उन्हें पांचवे ओवर में मनाली दक्षिणी ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल में गंवाये और 15 ओवरों के बाद स्कोर 75/4 हो गया। इस दौरान प्रिया पूनिया (25), मिन्नू मानी (10) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (13) पवेलियन लौट गई। मुश्किल परिस्थितियों में मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा ने 29 गेंदों में नाबाद 34 रनों की पारी खेलकर कुछ संघर्ष किया लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिल सका। इंडिया ए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 6 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें: टी20 चैलेंजर ट्रॉफी: इंडिया बी ने इंडिया सी को 4 रनों से हराया

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

इंडिया C: 123/8 (शेफाली वर्मा 38 रन)

इंडिया A: 113/6 (दीप्ति शर्मा 34* रन)

Similar News