टी20 चैलेंजर ट्रॉफी: इंडिया सी ने रोमांचक मुकाबले में इंडिया ए को 2 रनों से हराया

Update: 2020-01-09 10:53 GMT

गुरुवार को कटक के बाराबाती स्टेडियम में इंडिया ए और इंडिया सी के बीच सीनियर विमेंस टी20 चैलेंजर ट्रॉफी का पांचवा मुकाबला खेला गया, जो इंडिया ए ने 2 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ इंडिया सी ने फाइनल में जगह बना ली है, जहाँ उसका मुकाबला इंडिया बी से होगा। वेदा कृष्णमूर्ति की कप्तानी वाली इंडिया सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 135/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मनप्रीत कौर की अगुवाई वाली इंडिया ए 9 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी।

इंडिया सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम को पहला झटका 1 के स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में लगा। युवा शेफाली अपना खाता भी नहीं खोल सकी और पहले ओवर में राधा यादव का शिकार बनीं। अगली बल्लेबाज नुजहत परवीन और माधुरी मेहता ने जमकर बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। 11 वें ओवर में नुजहत परवीन 58 के स्कोर पर जबकि माधुरी 67 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इस दौरान नुजहत ने 26 जबकि माधुरी ने 36 रन बनाये। मध्यक्रम में कप्तान वेदा कृष्णमूर्ति की 29 गेंदों में 47 रनों की नाबाद पारी की बदौलत इंडिया सी 135 रन बनाने में सफल हो गई। इंडिया ए की ओर से राधा यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये।

यह भी पढ़ें: टी20 चैलेंजर ट्रॉफी: इंडिया सी ने इंडिया ए को 10 रनों से हराया

लक्ष्य के जवाब में तानिया भाटिया और प्रिया पुनिया की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलवाई और पहले विकेट के लिए तेजी से 49 रन जोड़े। तानिया भाटिया 19 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलकर छठवें ओवर में आउट हो गई। अगली बल्लेबाज कप्तान हरमनप्रीत कौर दबाव में नजर आई और धीमी पारी खेलकर 80 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। हालांकि प्रिया ने दूसरे छोर से अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर सौ के पार पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रही प्रिया 60 रन बनाकर के 108 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गई। इसके बाद टीम का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम ने अपने विकेट नियमित अंतराल में खोये। अरुंधति और राजेश्वरी की घातक गेंदबाजी के सामने विपक्षी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये। अंतिम दस गेंदों को इंडिया ए को 17 रनों की दरकार थी जबकि उसके दो विकेट सुरक्षित थे। कसी हुई गेंदबाजी के कारण टीम दो रनों से लक्ष्य से दूर रह गई।

यह भी पढ़ें: टी20 चैलेंजर ट्रॉफी: इंडिया बी ने इंडिया सी को 4 रनों से हराया

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

इंडिया सी:135/4 (वेदा कृष्णमूर्ति 47*, राधा यादव 3/23)

इंडिया ए: 133/9 (प्रिया पुनिया 60, राजेश्वरी गायकवाड़ 3/28)

Similar News