टी20 विश्व कप: तीन भारतीय बल्लेबाज जिनके प्रदर्शन पर टीम निर्भर करेगी

Update: 2020-02-19 06:33 GMT

टी20 विश्व कप का आगाज 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में होना है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी, जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान नियुक्त की गई हैं। विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। टीम के युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन है। भारतीय टीम ने अपने पिछले विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। खिताब से दो कदम दूर भारतीय टीम को इंग्लैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

विश्वकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार से है:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिगेज, हरलीन देओल, दीप्ती शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, रिचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकार और अरुंधति रेड्डी।

विश्व कप में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 21 फरवरी से मेजबान और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। भारतीय टीम के सामने पहले मैच में ही विश्व कप की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया से पार पाने की चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही त्रिकोणीय सीरीज के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को शिकस्त दी थी। भारतीय टीम की मजबूती उनका बल्लेबाजी क्रम है। आज हम बात करेंगे तीन बल्लेबाजों की जिन पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं।

हरमनप्रीत कौर:

साभार:हरमनप्रीत कौर ट्विटर

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर देश को पहला टी20 विश्व कप दिलवाने की जिम्मदारी होगी। वह इस टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। दायीं हाथ की बल्लेबाज हरमनप्रीत ने अब तक भारत के लिए 109 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.36 की औसत से 2156 रन बनाये हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103 रन रहा है। भारतीय टीम के मध्यक्रम में वह मैच फिनिशर के रूप में दिखाई देंगी।

शेफाली वर्मा:

साभार:शेफाली वर्मा ट्विटर

भारतीय युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा टीम की एक्स फैक्टर साबित हो सकती हैं। दायीं हाथ की आक्रामक बल्लेबाज शेफाली के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने की जिम्मेदारी होगी। उनकी आक्रामकता टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़कर, क्रिकेट जगत में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में भी उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी की थी। विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली ने अब तक मात्र 14 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 25 की औसत से 324 रन बनाये हैं। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 73 रन रहा है। इसके अलावा शेफाली ने दो अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं।

स्मृति मंधाना:

साभार: स्मृति मंधाना ट्विटर

बायें हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर भारतीय बल्लेबाजी क्रम काफी निर्भर करेगा। स्मृति ने अब तक भारत के लिए 71 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26 की औसत से 1667 रन बनाये हैं। इस बीच उन्होंने 12 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं। उनका उच्चतम स्कोर 86 रन है। 23 वर्षीय स्मृति ने पिछले कुछ समय से टीम के लिए निरंतर रन बनाये हैं। विश्व कप जैसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद बढ़ जाती है। उनका मौजूदा फॉर्म भी शानदार है, उन्होंने हाल ही में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में दो अर्धशतक लगाये थे।

Similar News