अब निशुल्क इलाज करा सकेंगे दिग्गज तीरंदाज लिंबा राम, निजी अस्पताल ने मुफ्त इलाज की पेशकश की

Update: 2020-02-26 09:49 GMT

लंबे समय से बीमार चल रहे दिग्गज तीरंदाज लिंबा राम का गाजियाबाद के कौशांबी स्थित निजी अस्पताल ने निशुल्क इलाज करने की पेशकश की है। खबरों के अनुसार ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता लिंबा राम अपने इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित लिंबा राम के दिमाग के दाएं हिस्से में कुछ परेशानी है। इसके अलावा उन्हें डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, रीढ़ की हड्डी और गर्दन की हड्डी में भी बीमारी है।

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीईओ डा. सुनील डागर ने बताया, ''हमारे अस्पताल के कार्यकारी निदेशक शुभांग अरोड़ा को अखबारों के जरिये लिंबा राम की स्थिति का पता चला। उन्होंने अस्पताल को निर्देश देकर उनका निशुल्क इलाज सुनिश्चित करने को कहा है।'' उन्होंने बताया, ''हमने लिंबा राम की पत्नी जेनी से बात की है। वह कल (बुधवार) सुबह हमें बताएंगी कि वे कब यहां आ सकते हैं। इसके बाद हम डाक्टरों की टीम भेजेंगे जो उन्हें यहां लेकर आएगी।''

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ शूटिंग और तीरंदाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भारत

Similar News