Asia Cup: भारत का कंपाउंड वर्ग में दबदबा; रिकर्व में दो और मेडल पक्के

भारत मंगलवार को पहले ही सभी चार वर्गों में टीम फाइनल में पहुंच चुका है।

Update: 2023-05-03 15:31 GMT

भारतीय तीरंदाजों ने बुधवार, 3 मई को एशिया कप चरण दो विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखते हुए कंपाउंड वर्ग में सूपड़ा साफ करने की ओर कदम बढ़ाया तो वहीं रिकर्व वर्ग में भी दो मेडल पक्के किए।

विश्व कप में कई स्वर्ण पदक जीत चुके अभिषेक वर्मा के सामने पुरुष कंपाउंड वर्ग के फाइनल में टीम के साथी खिलाड़ी अमित की चुनौती होगी, जबकि कुशल दलाल कांस्य पदक की दौड़ में बने हुए है। वर्मा ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के सरेगी खीरच को 148-140 से हराया, जबकि अमित ने सेमीफाइनल में अपने साथी कुशल को 146-144 से मात दी। 

कंपाउंड वर्ग में महिला तीरंदाजों ने भी दमदार प्रदर्शन किए। रागिनी मार्को ने परनीत कौर को 146-141 और प्रगति ने कजाकिस्तान की एडेल जेक्सेनबिनोवा को 146-141 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की।

पुरुषों के व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त मृणाल चौहान ने शूट-ऑफ में कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर येरेमेनको को मात देकर फाइनल में जगह बनायी। भारतीय तीरंदाज ने शूट-ऑफ में 6-5 से जीत हासिल की। शूट-आउट में भी मुकाबला बराबरी का था, लेकिन चौहान का तीर निशाने के केन्द्र के करीब था। वह शुक्रवार को फाइनल में चीन के वांग बाओबिन से भिड़ेंगे। इससे पहले चौहान ने अपने साथी खिलाड़ी इंद्र चंद स्वामी को क्वार्टर फाइनल में 7-1 से हराया।

जयंत तालुकदार क्वार्टर फाइनल में जबकि तुषार प्रभाकर प्री-क्वार्टर फाइनल में बाहर हो  गए।

रिकर्व महिला व्यक्तिगत वर्ग में भी संगीता ने चीन की यागन शियाओली को 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में संगीता का सामना चीन की जियाक्सिन वू से होगा। मधु वेदवान क्वार्टर फाइनल जबकि तनीषा वर्मा, प्राची सिंह प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गईं।

भारत मंगलवार को पहले ही सभी चार वर्गों में टीम फाइनल में पहुंच चुका है।

Tags:    

Similar News