Archery World Cup: ज्योति ने मिश्रित टीम के बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

ज्योति सुरेखा वेनम ने खिताबी मुकाबले में कोलंबिया की सारा लोपेज को 149-146 से हराकर पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया

Update: 2023-04-22 15:04 GMT

ज्योति सुरेखा वेनम

भारतीय कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेनम ने विश्व कप चरण एक में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को कंपाउंड वर्ग में व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्वर्ण पदक जीते।

ज्योति सुरेखा वेनम और उनकी जोड़ीदार ओजस देवताले ने चीनी ताइपे की टीम को 159-154 से हराकर कंपाउंड मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला। इसके बाद विश्व चैंपियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता ज्योति ने महिला कंपाउंड वर्ग में व्यक्तिगत स्वर्ण जीता कर देश को दोहरी सफलता दिलायी।

ज्योति सुरेखा वेनम ने खिताबी मुकाबले में कोलंबिया की सारा लोपेज को 149-146 से हराकर पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया। ज्योति ने इससे पहले सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक ब्रिटेन की एला गिब्सन को कड़े मुकाबले में 148-146 से हराया था।

व्यक्तिगत फाइनल में पहुंचने के रास्ते में, ज्योति सुरेखा वेनम ने पहले दौर में स्विट्जरलैंड की मिरियम हस्लर को हराया। इसके बाद उन्होंने क्रमशः दूसरे और तीसरे राउंड में यूएसए की डेनेल लुट्ज़ और मेक्सिको की एना सोफिया हर्नांडेज़ जियोन को मात दी। क्वार्टर फाइनल में, ज्योति सुरेखा वेनम ने डेनमार्क की तनजा गेलेंथियन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

ज्योति ने इस जीत से विश्व चैंपियनशिप फाइनल में इस कोलंबियाई प्रतिद्वंद्वी से मिली हार का बदला भी ले लिया। विश्व चैम्पियनशिप (यैंकटन 2021) में भारतीय खिलाड़ी को 144-146 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। फाइनल मुकाबले के पहले दौर में दोनों तीरंदाजों ने सटीक निशाने के साथ 30-30 अंक बनाये। भारतीय तीरंदाज ने हालांकि दूसरे दौर में भी 30 अंक के साथ शानदार प्रदर्शन जारी रखा जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी 29 अंक ही जुटा सकी। क्वालीफिकेशन में विश्व रिकॉर्ड के बराबरी के साथ शीर्ष पर रहने वाली ज्योति ने चौथे छोर पर तीन और 10 अंक वाले निशाने लगाये और अपनी बढ़त को 119-117 कर लिया। इस दौर में भी सारा ने एक निशाना नौ अंक का लगाया था।

ज्योति सुरेखा वेनम ने मंगलवार को महिला कंपाउंड वर्ग के क्वालिफिकेशन राउंड में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उसने 2015 में कोलंबिया की सारा लोपेज द्वारा हासिल किए गए रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए संभावित 720 अंकों में से 713 अंक बनाए।

भारत के पास रविवार को प्रतियोगिता का तीसरा स्वर्ण पदक जीतने का मौका है। अतानु दास, धीरज बोम्मदेवरा और तरुणदीप राय की भारतीय पुरुष रिकर्व टीम स्वर्ण पदक मैच में चीन की तिकड़ी ली झोंगयुआन, वेई शाओक्सुआन और की जियांगशुओ से भिड़ेगी। धीरज बोम्मादेवरा भी पुरुषों की रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के सेमीफाइनल में खेलेंगे।

Tags:    

Similar News