भारतीय ग्रैंडमास्टर कनेरू हम्पी बनीं केर्न्स कप चैम्पियन

Update: 2020-02-17 10:01 GMT

 विश्व रैपिड चैम्पियन कनेरू हम्पी ने एक अन्य भारतीय खिलाड़ी द्रोणावल्ली हरिका को केर्न्स कप शतरंज के नौवें और आखिरी दौर में ड्रा पर रोक कर पिछले दो महीने में अपना दूसरा खिताब हासिल किया। पिछले साल दिसंबर में विश्व रैपिड चैम्पियन बनी हम्पी इस टूर्नामेंट में छह अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर रही। इस कामयाबी में उन्हें पांच ईएलओ रेटिंग अंक मिलेंगे जिससे वह विश्व रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच जाएंगी।

भारतीय ग्रैंडमास्टर हम्पी ने कहा, '' मैं इतना चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट जीतकर बहुत खुश हूं। इससे मुझे यह भी एहसास होता है कि विश्व रैपिड खिताब जीतना मेरे लिए कोई तुक्का नहीं था।'' बत्तीस साल की इस भारतीय खिलाड़ी को चैम्पियन बनने के लिए आखिरी दौर में सिर्फ ड्रा की जरूरत थी। उन्हें रविवार रात को खेले गये मुकाबले में हरिका के खिलाफ ऐसा करने में कोई परेशानी नहीं हुई। इस जीत से हम्पी को पुरस्कार राशि के तौर पर 45,000 डालर मिले। विश्व चैम्पियन वेंजुन जू 5.5 अंक के साथ दूसरे पायदान पर रही। हरिका 4.5 अंक के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रही। 

Similar News