टी20 विश्वकप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर करेंगी कप्तानी

Update: 2020-01-13 06:25 GMT
टी20 विश्वकप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर करेंगी कप्तानी
  • whatsapp icon

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान किया गया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में युवा खिलाड़ी रिचा घोष को पहली बार चुना गया है। उन्हें टी20 चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार फॉर्म के कारण टीम में मौका मिला है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इनके अलावा पूजा वस्त्राकार भी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुई है।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम की बल्लेबाजी स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिगेज, युवा शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर पर निर्भर करेगी दूसरी तरफ गेंदबाजी की जिम्मेदारी राधा, पूनम यादव और शिखा पांडे संभालते हुए नजर आएंगे। इनके अलावा टीम में पूजा वस्त्राकार, दीप्ति शर्मा जैसे हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसके साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका शामिल हैं। विश्व कप में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 21 फरवरी को कंगारू टीम के खिलाफ सिडनी में करेगी। इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ क्रमशः 24 और 27 फरवरी को मैच खेलगी। वहीं लीग का आखिरी मैच भारतीय महिला टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है, जो 29 फरवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। गौरतलब है कि विश्वकप का खिताबी मुकाबला 8 मार्च को मेलबर्न में खेला जायेगा।

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1216250328909135872?s=20

विश्वकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार से है:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिगेज, हरलीन देओल, दीप्ती शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, रिचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकार और अरुंधति रेड्डी।

Similar News