हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और वेदा कृष्णमूर्ति टी20 चैलेंजर ट्रॉफी में करेंगी कप्तानी

Update: 2019-12-24 04:45 GMT

महिलाओं की सीनियर टी20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों का ऐलान किया गया है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप कप्तान स्मृति मंधाना और धाकड़ बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति को क्रमशः इंडिया A, इंडिया B और इंडिया C की कमान सौपी गई है। तीनों टीमों में 14-14 खिलाड़ियों को चुना गया है। यह प्रतियोगिता 4 जनवरी से 11 जनवरी के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेली जायेगी, जिसमे सभी टीमों को आपस में दो-दो बार खेलना है। इसके बाद शीर्ष दों खिताबी मुकाबला खेलेंगी।

इन टीमों में कई नामी खिलाड़ी शिरकत करते हुए नजर आएंगे। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में इंडिया A में तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, प्रिया पूनिया और राधा यादव जैसे बड़े नाम हैं। दूसरी तरफ स्मृति मंधाना की अगुवाई में सुषमा वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, पूनम यादव, शिखा पांडे और पूजा वस्त्राकर जैसे नाम शामिल हैं। वेदा कृष्णमूर्ति की अगुवाई वाली इंडिया C अरुंधति रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़ और शेफाली वर्मा मौजूद हैं।

टी20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए तीनों टीमें इस प्रकार से हैं :

इंडिया ए: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तान्या भाटिया (कीपर), शिवाली शिंदे, जसिया अख्तर, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, स्नेह राणा, मानसी जोशी, मेघना सिंह, कोमल झांझड, मीनू मानी, राधा यादव और भारती फूलमाली।

इंडिया बी: स्मृति मंधाना (कप्तान), सुषमा वर्मा (कीपर), आर कल्पना, वनिता वीआर, जेमिमाह रोड्रिग्स, अनुजा पाटिल, पूनम यादव, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, रेणुका सिंह, अंजलि सरवानी, सुश्री दिब्यदर्शनी, टीपी कंवर और ऋचा घोष।

इंडिया सी: वेदा कृष्णमूर्ति (कप्तान), नुज़हत परवीन (कीपर), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, डी हेमलता, हरलीन देओल, मनाली दक्षिणिनी, जिनसी जॉर्ज, अरुंधति रेड्डी, मोनिका पटेल, वृषाली भगत, राजेश्वरी गायकवाड़, तनुश्री सरकार और माधुरी मेहता।

Similar News