अनुशासनहीनता के लिए ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मालिक को जारी हुआ नोटिस

Update: 2019-08-19 16:04 GMT
साक्षी मलिक को WFI ने नोटिस जारी किया है, पिछले कुछ दिनों में 45 में से 25 रेसलर्स को को WFI ने SAI सेंटर से बर्ख़ास्त कर दिया है| इन रेसलर्स को अब नॉन-ओलिंपिक केटेगरी में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिलेगा| साक्षी के आलावा, सीमा बिस्ला और किरण जो उन्ही के साथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुकी थीं, उनको भी नोटिस जारी कर दिया गया है| उनके पास जवाब देने लिए बुधवार तक का समय है| साक्षी, सीमा और किरण मलिक को WFA ने जारी किया नोटिस WFI के असिस्टेंट सेक्रेटरी, विनोद तोमर ने बताया है कि एक बार जब इंडियन टीम बेलारूस और एस्तोनिया की लिए निकल गयी तो बाकि के बचे हुए रेसलर्स भी बिना बताये कैम्प आना छोड़ कर चले गए। "साक्षी, सीमा और किरण को बुधवार तक का समय दिया है पर बाकी खिलाडियों को तो वो भी नहीं दिया गया, उनको बर्खास्त कर दिया गया है अब हम बाद में देखेंगे की उनको वापिस बुलाना है या नहीं।" जब एक अंग्रेजी अख़बार ने तोमर से पूछा कि क्या इस निर्णय के बाद यह तीन खिलाडी वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा ले पाएंगे तो उन्होंने बोला कि, ''इस पर मैं अभी कुछ नहीं बोल सकता बाकी आगे फेडरेशन फ़ैसला करेगा।'' हालांकि सूत्रों के अनुसार इन खिलाड़ियों को एक वार्निंग दे कर छोड़ दिया जाएगा। WFI के अध्यक्ष, बृज भूषण शरण सिंह ने बोला कि हमने उनको बता दिया था कि जो खेल के प्रति सीरियस हो तो ही आओ वरना घर में ही बैठो।

Similar News