वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप के बाद रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, बजरंग दूसरे पायदान पर पहुंचे और दीपक बने नंबर-1

Update: 2019-09-27 06:19 GMT

भारत का यह दिन भारतीय रेसलिंग के इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा जब विश्व रैंकिंग में भारत के दो बेहतरीन रेसलर्स नंबर 1 और नंबर 2 के स्थान में हैं| 65kg में जहाँ बजरंग पूनिया ने अभी तक नंबर 1 के स्थान पर पकड़ बनाई हुई थी, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य जीतने के बाद अब दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं| वहीं दूसरी ओर, 86 kg में वर्ल्ड जूनियर चैम्पियन ओर नूर सुल्तान रेसलिंग चैम्पियनशिप के सिल्वर पदक विजेता, दीपका पुनिया ने पहले स्थान पर जगह बना ली है|

https://twitter.com/wrestlingtvIND/status/1177442942857793536?s=20

यह भी पढ़ें: ब्रिज भूषण का इस रेसलिंग कोच पर बड़ा बयान

भारतीय रेसलिंग की ओर से अब तक के सबसे अच्छे प्रदर्शन के बाद, यह बड़ी खुशख़बरी है कि 19 वर्षीय दीपक पूनिया न सिर्फ वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप के फाइनल्स में पहुंचने वाले भारत के सबसे कम उम्र के रेसलर बने बल्कि नंबर 1 का स्थान हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है|

विनेश फोगाट(53kg) के कांस्य ने भी बेहतर की उनकी रैंकिंग| पहले जहाँ छठें पायदान पर थी, अब दूसरे स्थान पर पहुंची विनेश| वहीं दूसरी तरफ नॉन ओलिंपिक केटेगरी(61kg) में कांस्य जीत, राहुल अवारे दूसरे स्थान पर बरकरार और रवि कुमार दहिया(57kg) भी पांचवें पायदान पर बने हुए हैं|

बजरंग ने पक्षपात का आरोप लगते हुए कहा कि मैं गोल्ड जीत सकता था

बता दें कि हाल ही में ख़त्म हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल्स में दीपक पुनिया को चोटिल होने के कारण बैक आउट करना पड़ा था जिसके कारण वह ईरान के जानदार रेसलर, हस्सान याज़्दानिचरति के साथ मुकाबला नहीं कर पाए थे| बजरंग को दूसरी तरफ, सेमीफाइनल्स में कज़ाख़स्तान के रेसलर के खिलाफ विवादस्पद हार का सामना करना पड़ा था|

Similar News