भारतीय ग्रैंडमास्टर वैभव सूरी ने किया उलटफेर, शीर्ष वरीय व्लादिस्लाव आर्तेमीव को हराया

Update: 2020-02-25 07:29 GMT

भारतीय ग्रैंडमास्टर वैभव सूरी ने एयरोफ्लोट ओपन शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी व्लादिस्लाव आर्तेमीव को हराकर उलटफेर किया जिससे वह संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गये। अजरबेजान के रऊफ मामेदोव ने आर्मेनिया के मैनुएल पेट्रोसियान से ड्रा खेला और वह पांच अंक लेकर अब भी शीर्ष पर हैं। रूस के सनान सजुगिरोव ने हमवतन वादिम ज्वागिनसेव को हराया और वह 4.5 अंक के साथ तुर्की के मुस्तफा यिल्माज और पेट्रोसियान के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

वैभव सूरी (ईएलओ रेटिंग 2591) ने अपने से अधिक रेटिंग के आर्तेमीव (ईएलओ 2728) को 71 चाल में हराया। इस जीत से 23 वर्षीय भारतीय के चार अंक हो गये हैं जबकि शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्तेमीव के तीन अंक ही हैं। भारत के कई खिलाड़ियों के चार . चार अंक हैं। इनमें 13 वर्षीय भरत सुब्रमण्यम, बी अधिबान, अरविंद चिदंबरम, अर्जुन इरिगायसी और सूरी शामिल हैं। युवा आर प्रागननंदा के छह दौर के बाद तीन अंक हैं।

Similar News