एशियन टेबल टेनिस चैम्पियनशिप: हांग कांग को हराकर भारत पांचवें पायदान पर

Update: 2019-09-18 09:29 GMT

एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में बुधवार को हांग कांग के साथ हुई टक्कर में भारत ने ITTF एशियन टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में 3 - 0 से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट को पांचवें पायदान पर ख़त्म किया, एशियन टेबल टेनिस में भारत इससे पहले सिर्फ़ 1996 में टॉप-5 में रहा था और तब टीम इंडिया चौथे पायदान पर थी, 23 सालों में भारत का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

ये भी पढ़ें: कैसे इस भारतीय पैडलर ने वर्ल्ड नंबर-5 को दी थी शिकस्त

इससे पहले मंगलवार को भारत ने सिंगापुर की टीम को भी 3 - 0 से हरा कर न सिर्फ अगले साल के चैम्पियनशिप में डायरेक्ट एंट्री पा ली था बल्कि चैम्पियनशिप डिवीज़न में अपनी जगह भी कायम रखी थी|

https://twitter.com/Media_SAI/status/1174236583094050816?s=20

सोमवार को भारत भले ही जापान से हार गया था पर सिंगापूर के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम ने यह तभी सुनिक्षित कर दिया था कि वह इस टूर्नामेंट में टॉप 6 में जगह बनाये रहेगी और अब हांग कांग से जीत कर वह पांचवें स्थान पर आ गया| यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है| इसी कारण उन्होंने अगले साल की चैम्पियनशिप में सीधी एंट्री पा ली है|

जानिए भारतीय टेबल टेनिस इतिहास का ऐसा नाम जहां आज तक फिर कोई नहीं पहुंचा

मैच में मिली जीत के बाद भारत के दिग्गज पैडलर शरथ कमल ने कहा कि "यह खुद में ही एक बड़ी उपलब्धि है"।

शरथ ने इस जीत में बहुत अहम भूमिका निभाई और उन्होंने पांच सेट में, 7-11, 13-11, 9-11, 11-9, 11-3 से कड़ी मशक्कत के बाद जीत दर्ज की| वहीं साथियां ने सीधे सेटों में पो शो फेंग को 11-5, 11-5, 13-11 से हराया| और इसमें धर्मप्रीत को रिप्लेस कर चुके एंथनी अमलराज ने भी अच्छा साथ दिया और सिंगापूर के खिलाडी को 7-1, 11-7, 15-13, 11-9 से छुआ जोश शाओ को मात दी|

साथियां ने विश्व नंबर 5 , हाशिमोतो को हरा कर सुर्खियां पहले ही बटोर ली थी|

Similar News