Begin typing your search above and press return to search.

टेबल टेनिस

2019 एशियन टेबल टेनिस चैम्पियनशिप : साथियां गनासेकरण के वर्ल्ड नंबर 5 को हराने के बावजूद, भारतीय चुनौती हुई समाप्त

2019 एशियन टेबल टेनिस चैम्पियनशिप : साथियां गनासेकरण के वर्ल्ड नंबर 5 को हराने के बावजूद, भारतीय चुनौती हुई समाप्त
X
By

P. Divya Rao

Updated: 11 April 2022 8:26 AM GMT

इंडोनेशिया में हो रहे एशियन टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में मंगलवार को भारत की पुरुष टीम, जापान की वर्ल्ड नंबर 3 की टीम से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई| अगर हार के बाद भी भारतीयों को किसी बात की खुशी रही तो वह साथियां गनासिकरण के शानदार प्रदर्शन की वजह से, क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड नंबर 5 हरिमोतो टोमोकाजु को सीधे सेट में हरा कर कमल कर दिखाया था, हालांकि जापान ने भारत को 3-1 से मात दी। शरथ को जापान के साथ मुकाबल में रिटायर करना पड़ा था|

सर पे चोट के कारण जापान के खिलाफ नहीं खेल पाए थे शरथ

इससे पहले पहले डिवीज़न में, भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप डिवीज़न के लिए क्वालिफाई कर लिया था वहीं दूसरी तरफ महिलाओं की टीम थाईलैंड की टीम से पहले डिवीज़न के सेमीफाइनल्स में हार कर चैम्पियनशिप डिवीज़न में जगह बनाने में असमर्थ रही।

https://twitter.com/sathiyantt/status/1173658694900256768?s=20
https://twitter.com/ittfworld/status/1173823897902280705?s=20

भारत के साथियां ने अपने दोनों मैचों में सऊदी अरेबिया के खिलाफ जीत हासिल कर, टीम को चैम्पियनशिप डिवीज़न में जगह दिला दी| शरथ ने भी अपने मैच जीते पर हरमीत अपना कमाल नहीं दिखा पाए| इसके बाद, सेमीफाइनल्स में थाईलैंड के साथ टक्कर, अभी तक की सबसे मुश्किल टक्कर होने वाली थी पर यहाँ तीनों भारतीय खिलाडियों ने मैच जीता और थाईलैंड को 3-0 से हरा कर जीत हासिल की।

इस जीत के साथ भारत ने चैम्पियनशिप डिवीज़न में जगह बना ली और अब जापान को टक्कर देगी| इससे पहले, 2017 में भी इस टूर्नामेंट में, जापान ने भारत को पहले राउंड में बाहर किया था|

महिलाओं की टीम ने उज़्बेकिस्तान को 3 - 0 से हारने के बाद, सेमीफाइनल्स में थाईलैंड से 0 - 3 से हार कर चैम्पियनशिप डिवीज़न की हर उम्मीद पर पानी फेर दिया| अब मनिका और उनके साथी, 9वें और 10वें स्थान के लिए प्रयत्न करेंगे|

Next Story
Share it