नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में तमिलनाडु की टीम ने जीता बालिका वर्ग का खिताब

तमिलनाडु की टीम ने मेजबान उत्तर प्रदेश को 2-0 से हराया

Update: 2022-12-11 08:13 GMT

लखनऊ में आयोजित 17वीं जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के बालिका वर्ग की टीम इवेंट में तमिलनाडु की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी हासिल कर ली हैं।

टूर्नामेंट में तमिलनाडु की टीम ने मेजबान उत्तर प्रदेश की लड़कियों को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से हराकर यह जीत हासिल की। पहले मुकाबला युगल वर्ग का था, जहां तमिलनाडु की सुष्मिता व नरमुगई ने यूपी की सासा कटियार व शक्ति मिश्रा को 3-1 से हराकर पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया। वहीं दूसरे एकल मुकाबले में भी मैच तमिलनाडु के हिस्से आया। दूसरे मुकाबले में रागाश्री ने उत्तर प्रदेश की तनुश्री पाण्डेय हराकर जीत हासिल कर ली।

इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने गुजरात को और तमिलनाडु ने छत्तीसगढ़ को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। जहां उत्तर प्रदर्शन की टीम को तमिलनाडु से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

चैंपियनशिप का कांस्य पदक गुजरात व छत्तीसगढ़ की टीम ने साझा किया।

Similar News