पूर्व धावक पीटी ऊषा ने आईओए अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन

चुनाव 10 दिसंबर को होने है, जिसके लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख रविवार है।

Update: 2022-11-27 09:55 GMT

पीटी उषा

भारत की स्टार एथलीट पीटी उषा ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव में लड़ने को तैयार हैं। पीटी उषा ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से आईओए के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये नामांकन भरने का ऐलान किया। एशियाई खेलों में 400 मीटर बाधा दौड़ में कई बार स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी उषा ने ट्वीट कर कहा, "अपने साथी खिलाड़ियों और राष्ट्रीय महासंघों के समर्थन से मैं आईओए अध्यक्ष पद के लिये नामांकन स्वीकार करके और भरकर काफी गौरवान्वित हूं।"

चुनाव 10 दिसंबर को होने है, जिसके लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख रविवार है।

बता दें उषा और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त उन 8 खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें भारतीय ओलंपिक संघ के 10 दिसंबर के चुनावों के दौरान नव-निर्वाचित एथलीट आयोग ने वोट देने के लिए चुना था। उषा और योगेश्वर के अलावा अन्य 6 बड़े खिलाड़ी एम एम सोमाया (हॉकी), रोहित राजपाल (टेनिस), अखिल कुमार (मुक्केबाजी), सुमा शिरूर (निशानेबाजी), अपर्णा पोपट (बैडमिंटन) और डोला बनर्जी (तीरंदाजी) हैं।

गौरतलब है कि 10 सदस्यीय एथलीट आयोग का चुनाव 14 नवंबर को किया गया था, जिसके एक दिन बाद, दिग्गज मुक्केबाज़ एमसी मैरीकॉम को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया था जबकि टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल को उप-प्रमुख बनाया गया था।

Similar News