देश में पहली बार लांच हुई एयर स्पोर्ट्स निति, 11 एयर स्पोर्ट्स हुए शामिल

नई एयरस्पोर्ट्स नीति के बाद इस क्षेत्र में करीब एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने और राजस्व 10 हजार करोड़ रुपए तक होने की संभावना है

Update: 2022-06-08 16:21 GMT

हवाई खेल

भारत में केंद्र सरकार देश के खेलप्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। अब तक देश के एयरस्पोर्ट्स प्रेमियों को एयर स्पोर्ट्स के लिए विदेश जाना पड़ता था। लेकिन अब भारत के एयर स्पोर्ट्स को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। देश की केंद्र सरकार पहली बार एयर स्पोर्ट्स के लिए नई और विशेष निति लांच की है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को इस निति को लांच किया। उन्होंने कहा कि भारत एक नया इतिहास रचने जा रहा है। हम नेशनल एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी 2022 लेकर आए हैं। ये एक ऐसा सेक्टर है, जिससे काफी कुछ हासिल किया जा सकता है।

सिंधिया ने निति को लांच करते हुए कहा "आज का दिन देश के नागर विमानन क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक अवसर है, जब भारत में हवाई खेलों को बढ़ावा देने के लिए बहुत शोध एवं अध्ययन के बाद एक राष्ट्रीय एयर स्पोर्ट्स नीति को जारी किया जा रहा है। देश में इस समय करीब पांच हजार लोग हवाई खेलों से जुड़े हुए हैं और इससे करीब 80-100 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित होता है। नई एयरस्पोर्ट्स नीति के बाद इस क्षेत्र में करीब एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने और राजस्व 10 हजार करोड़ रुपए तक होने की संभावना है।"

उन्होंने आगे कहा कि उनके मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में भारतीय एयर स्पोर्ट्स महासंघ का गठन किया जाएगा। जो देश में हवाई खेलों की सर्वोच्च शासकीय निकाय होगा और इसमें 11 प्रकार के हवाई खेलों के राष्ट्रीय संघों का गठन करके उनके अध्यक्षों एवं सचिवों, भारतीय एयरो क्लब के सदस्यों, तीन विशेषज्ञों और सदस्य सचिव के रूप में नागर विमान मंत्रालय के संयुक्त सचिव सहित कुल 34 सदस्य महासंघ के प्रशासकीय मंडल में होंगे। इसके सदस्यों में चार सरकार एवं अन्य निजी क्षेत्र के होंगे।

एयर स्पोर्ट्स निति में शामिल खेलों को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि जिन 11 प्रकार के हवाई खेलों को इस नीति में शामिल किया गया है। उनमें एयरोबेटिक्स, एयरोमॉडलिंग एवं मॉडल रॉकेटरी, एमेच्योर बिल्ट एवं एक्सपेरीमेंटल एयरक्राफ्ट, एयर बैलूनिंग, ड्रोन, ग्लाइडिंग एवं पावर ग्लाइडिंग, हैंग ग्लाइडिंग एवं पावर्ड हैंग ग्लाइडिंग, पैराशूट (स्काईडाइविंग, बेस जम्पिंग एवं विंगसूट आदि), पैराग्लाइडिंग एवं पैरामोटरिंग (पावर्ड पैराशूट ट्राइक्स सहित), पावर्ड एयरक्राफ्ट (अल्ट्रालाइट, माइक्रोलाइट, एवं लाइट स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट आदि) तथा रोटरक्राफ्ट (ऑटोजाइरो सहित) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसमें और भी खेलों को उनकी लोकप्रियता के आधार पर जोड़ा जा सकेगा। 

Similar News