जनवरी में होने वाले सभी खेलों का पूरा कार्यक्रम

Update: 2019-12-31 10:48 GMT

नया साल 2020 खेलों के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस नये साल में खेलों के महाकुम्भ मतलब कि ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है, जिसका कि सभी खेल प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मगर उससे पहले कुछ और खेल भी खेले जाने हैं। आज हम बात करेंगे जनवरी में होने वाले सभी खेलों के बारे में।

महीने की शुरुआत क्रिकेट से होनी है। जब श्रीलंकाई टीम तीन टी20 मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी। यह सीरीज 5-10 जनवरी के बीच खेली जायेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी जहाँ वह तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। यह श्रृंखला 14-19 जनवरी तक खेली जायेगी। महीने के अंतिम सप्ताह में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आयेगी। कीवी टीम का दौरा 24 जनवरी से 4 मार्च तक चलेगा। इस बीच पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जायेंगे। दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जहाँ वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 मैचों की त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 31 जनवरी से 12 फरवरी तक खेली जायेगी।

अब बात करते हैं टेनिस की, जहाँ भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा होबार्ट इंटरनेशनल से वापसी करने वाली है। यह टूर्नामेंट 13-18 जनवरी तक खेला जायेगा। इसके ठीक बाद साल का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन 20 जनवरी से खेला जायेगा। दूसरी तरफ बैडमिंटन का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट मलेशिया मास्टर्स 7-12 जनवरी तक खेला जायेगा। यह टूर्नामेंट सुपर-500 वर्ग के अंतर्गत आता है। इसके बाद इंडोनेशियाई मास्टर्स 14-19 जनवरी तक खेला जायेगा।

अगर टेबल टेनिस की बात करें तो पुर्तगाल में 22-26 जनवरी तक वर्ल्ड टीम क्वालीफायर खेला जायेगा, जिसके बाद 28 जनवरी से 2 फरवरी तक जर्मन कप खेला जाना है। इस सबके अलावा हॉकी, फेंसिंग, स्क्वाश, रेसलिंग और भारत्तोलन के मुकाबले भी जनवरी में आयोजित होंगे।

तारीख खेल प्रतियोगिता विवरण
05-10 क्रिकेट श्रीलंका का भारत दौरा तीन टी20
07-12 बैडमिंटन मलेशिया मास्टर्स सुपर 500
09-17 स्क्वाश टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस, न्यूयॉर्क वर्ल्ड टूर प्लेटिनम
10-12 फेंसिंग सेब्रे ग्रैंड प्रिक्स , मोंट्रियल
13-18 टेनिस होबार्ट इंटरनेशनल सानिया मिर्जा की वापसी
14-19 बैडमिंटन इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500
14-19 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा तीन वनडे
15-18 रेसलिंग मेटिओ पेलिकन, रोम रैंकिंग सीरीज
18-19 हॉकी इंडिया vs नीदरलैंड, भुवनेश्वर प्रो लीग (पुरुष)
20-03 टेनिस ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम
22-26 टेबल टेनिस वर्ल्ड टीम ओलंपिक क्वालीफायर, पुर्तगाल
24-04 मार्च क्रिकेट भारत का न्यूज़ीलैंड दौरा 5 टी20, 3वनडे 2 टेस्ट
27-31 भारत्तोलन रोमा वर्ल्ड कप ओलम्पिक क्वालीफायर
28-02 टेबल टेनिस जर्मन ओपन वर्ल्ड टूर
31-12 क्रिकेट वीमेंस टी20 त्रिकोणीय सीरीज, आस्ट्रेलिया भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया

Similar News