सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला टीम को दिया सन्देश, कहा मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो

Update: 2020-03-06 05:03 GMT

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरूवार को हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप फाइनल के लिये सकारात्मकता के साथ मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह दी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया है और रविवार को उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा। भारत ने सभी ग्रुप मुकाबले अपने नाम किये थे और सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इसी की बदौलत फाइनल में प्रवेश किया।

तेंदुलकर ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''उसी लय में बने रहिये और मैदान पर जाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करिये। संयोग से, मैं ट्राफी के बराबर ही था और हमारी महिला टीम की कुछ सदस्य भी वहां थीं। मैंने कहा कि भारत में इस ट्राफी के साथ आपको देखना अच्छा होगा।'' दाएं हाथ के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन ने आगे कहा, ''अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो। मेरा उन्हें यही संदेश है। कोई दबाव मत लो, हालांकि यह कहना आसान है। मैं उन्हें सच में कहना चाहूंगा कि एकजुट होकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो।''

यह भी पढ़ें: शेफाली वर्मा को अपना प्राकृतिक खेल खेलने की स्वतंत्रता दी है : हरमनप्रीत कौर

यह भी पढ़ें: टीम को शेफाली वर्मा जैसी खिलाड़ी की जरुरत, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने की शेफाली की तारीफ

Similar News