भारत में मोटो जीपी का सबसे सस्ता टिकट 800 रूपये का

दौड़ 5 किलोमीटर लंबे बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर आयोजित की जाएगी

Update: 2023-06-01 13:06 GMT

भारत में होने वाली पहली मोटो जीपी रेस का सबसे सस्ता टिकट 800 रूपये का होगा जबकि सबसे महंगा टिकट डेढ लाख रूपये का रहेगा।

प्रीमियर दुपहिया रेस प्रतियोगिता के भारतीय प्रमोटर फेयरस्ट्रीट स्पोटर्स ने 22 से 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर होने वाली रेस के टिकटों की बिक्री जल्दी शुरू करने का ऐलान किया। दौड़ 5 किलोमीटर लंबे बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर आयोजित की जाएगी और 24 लैप तक चलेगी।

रेस के टिकट साझेदार बुक माय शो (BookMyShow) ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि टिकटों की बिक्री जल्दी ही शुरू की जायेगी। प्रशंसक अब बुक माय शो पर जा सकते हैं और बिक्री पर जाने पर टिकटों प्राप्त करने के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं।

भारत में फार्मूला वन ग्रां प्री के बाद यह सबसे बड़ा मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट होगा। भारत में 2011 में होने वाली पहली फार्मूला वन रेस से पहले सबसे सस्ता टिकट 1500 रूपये का था।

वेबसाइट के मुताबिक, एक टाइम विंडो होगी, जब सिर्फ रजिस्टर्ड यूजर्स ही टिकट खरीद सकेंगे। हालांकि अभी तक टिकट की सटीक कीमतों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन एक सूत्र ने बताया, ‘‘प्रशंसकों को एक दिन का या पूरे सप्ताहांत का टिकट खरीदने का विकल्प मिलेगा। सबसे सस्ता टिकट 800 रूपये का और सबसे महंगा डेढ लाख रूपये का होगा। कुल छह श्रेणी के टिकट होंगे।’’  उत्तर प्रदेश का  बुद्ध इंटरनेशनल सर्किटमें मोटो जीपी सीजन के 13वें दौर की मेजबानी करने के लिए तैयार है। तीन दिनों में से कार्यकम प्रत्येक सुबह 9 बजे शुरू होगा और शाम 4:30 बजे समाप्त होगा।

Tags:    

Similar News